छत्तीसगढ़ के चार जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप
*छत्तीसगढ़ में न्यायिक सुरक्षा को लेकर उस समय हड़कंप मच गया, जब सरगुजा, राजनांदगांव, जगदलपुर और धमतरी जिला न्यायालय को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और कोर्ट परिसरों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।*
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के चार जिलों के न्यायालयों को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। सरगुजा, राजनांदगांव, जगदलपुर और धमतरी जिला कोर्ट के आधिकारिक ई-मेल पते पर भेजे गए इस धमकी भरे संदेश को संबंधित जिला न्यायाधीशों ने रिसीव किया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही सरगुजा जिला कोर्ट में एसपी और एएसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया और बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वॉयड की मदद से चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। न्यायालय में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई।
इसी तरह जगदलपुर जिला न्यायालय में भी पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। डॉग स्क्वॉयड और बम डिस्पोजल टीम ने पूरे परिसर की गहन जांच की। अधिकारियों के अनुसार अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।
राजनांदगांव जिला कोर्ट को बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे धमकी मिलने की सूचना सामने आई। इसके बाद कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड की टीम ने कोर्ट के कमरों, गलियारों, पार्किंग एरिया और आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की। अचानक हुई कार्रवाई से कुछ समय के लिए वकीलों, कर्मचारियों और पक्षकारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजनांदगांव जिला न्यायालय में एनआईए से जुड़े संवेदनशील मामले भी चलते हैं, जिनमें नक्सली आरोपियों की पेशी होती रहती है। इसी को देखते हुए धमकी के पीछे नक्सली या असामाजिक तत्वों की भूमिका की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल किस सर्वर से भेजा गया है और इसके पीछे क्या उद्देश्य है, इसकी तकनीकी जांच की जा रही है। फिलहाल चारों जिलों के कोर्ट परिसरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
suntimes 