महासमुंद : भांजी का पीछा क्यों कर रहे हो कहने पर युवक ने मारा चाक़ू

महासमुंद के रेल्वे स्टेशन रोड स्थित अनिल क्लिनिक के सामने एक बदमाश ने भांजी का पीछा क्यों कर रहे हो कहने पर चाक़ू मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. घायल व्यक्ति की पत्नी आश्मा बेगम ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.

महासमुंद : भांजी का पीछा क्यों कर रहे हो कहने पर युवक ने मारा चाक़ू

महासमुंद के रेल्वे स्टेशन रोड स्थित अनिल क्लिनिक के सामने एक बदमाश ने भांजी का पीछा क्यों कर रहे हो कहने पर चाक़ू मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. घायल व्यक्ति की पत्नी आश्मा बेगम ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 30 अप्रैल की शाम अंसार अली की भांजी दुकान से काम करके पैदल घर जा रही थी. महासमुन्द के रेल्वे स्टेशन रोड स्थित अनिल क्लिनिक के सामने पहुंची थी, उसी समय राजेन्द्र ठाकुर उसकी भांजी का पीछा करते हुये आ रहा था. अंसार ने राजेन्द्र ठाकुर को देखकर पूछा क्यों पिछा कर रहा है. इतने बात को सुनते ही राजेन्द्र ठाकुर गाली गलौज करते हुये अपने पास रखे हुये धारदार चाकू से जान से मारने की धमकी देते हुये मार कर घायल कर दिया. हमले से अंसार के पेट का अटडी बाहर निकल गया है, कान कट गया है व शरीर के अन्य भागों में चोट लगा है.
हमले के बाद घायल अंसार अली को जिला अस्पतला से रिफर करा कर RLC अस्पताल महासमुन्द में भर्ती किया गया है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र ठाकुर के खिलाफ 294-IPC, 324-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.