मकान का सपना हुआ साकार: 90 हितग्राहियों को मिला निर्माण अनुमति पत्र, 33 को प्रधानमंत्री आवास की सौगात

रिसाली निगम क्षेत्र में ‘मोर जमीन मोर मकान’ योजना का क्रियान्वयन, पारदर्शी लॉटरी में हितग्राहियों ने परिवार के हाथों निकाली पर्ची, विधायक ललित चंद्राकर और महापौर शशि सिन्हा रहे मौजूद

मकान का सपना हुआ साकार: 90 हितग्राहियों को मिला निर्माण अनुमति पत्र, 33 को प्रधानमंत्री आवास की सौगात

रिसाली नगर निगम क्षेत्र में "मोर जमीन मोर मकान" योजना के अंतर्गत शुक्रवार को एक भावनात्मक और उल्लासपूर्ण माहौल में 90 लाभार्थियों को भवन निर्माण की अनुमति दी गई, वहीं 33 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से घर आवंटित किए गए। इस दौरान कई हितग्राहियों ने पर्ची निकालने के लिए अपने पिता, पुत्र या पत्नी को आगे कर यह पल यादगार बना दिया। आयोजन में विधायक ललित चंद्राकर और महापौर शशि सिन्हा ने योजनाओं की पारदर्शिता और जनहित पर जोर दिया।

रिसाली। प्रदेश सरकार की "मोर जमीन मोर मकान" योजना के तहत दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शुक्रवार को 90 हितग्राहियों को भवन निर्माण की अनुमति पत्र प्रदान की। इसी कार्यक्रम में 33 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लॉटरी प्रक्रिया के जरिए आवास आवंटित किए गए। कार्यक्रम में महापौर शशि सिन्हा, एमआईसी सदस्य और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

इस आयोजन की एक खास बात यह रही कि कई लाभार्थियों ने लॉटरी पर्ची निकालने के लिए अपने परिवार के सदस्यों — पिता, पत्नी, बेटे-बेटी को आगे किया, जिससे पल भावनात्मक रूप से और भी खास हो गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि "रोटी, कपड़ा और मकान हर व्यक्ति की मूल आवश्यकता है।" उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि कोई भी नागरिक कच्चे मकान में न रहे, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार इस दिशा में पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने योजनाओं की पारदर्शिता पर जोर देते हुए कहा कि "यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा आवास के नाम पर रिश्वत मांगी जाती है, तो तत्काल सूचना दें।"

महापौर शशि सिन्हा और नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू ने भी हितग्राहियों को बधाई दी और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। लॉटरी प्रक्रिया में एमआईसी सदस्य अनिल देशमुख, रंजीता बेनुआ, रोहित धनकर, पार्षद रमा साहू, मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, अनुपम साहू सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। आयुक्त मोनिका वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन चंद्रपाल हरमुख ने किया।

 लॉटरी में अब भी बाकी हैं 249 मकान
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप्ति नगर में कुल 348 और लक्ष्मीनगर में 36 मकान निर्माणाधीन हैं। इनमें से क्रमशः 72 और 17 मकानों का आवंटन पहले ही किया जा चुका है। शुक्रवार को प्रदीप्ति नगर के 27 और लक्ष्मीनगर के 6 मकान लॉटरी से आवंटित किए गए।

 विशेष पहल: ग्लॉसी पेपर में अनुबंध पत्र
कार्यक्रम की एक विशेष बात यह रही कि रिसाली नगर निगम राज्य का पहला निकाय बन गया है, जिसने ग्लॉसी पेपर पर लेमिनेट कर भवन अनुबंध पत्र हितग्राहियों को सौंपा। इससे दस्तावेज अधिक सुरक्षित और टिकाऊ रहेंगे।