बीएड में एडमिशन के नाम पर हो रही खुलेआम वसूली:छात्रा ने थाने में की शिकायत.....

बीएड में एडमिशन के नाम पर हो रही खुलेआम वसूली:छात्रा ने थाने में की शिकायत.....

दुर्ग जिले में खुलेआम छात्र-छात्राओं से लूट मची हुई है। सबसे बुरा हाल बीएड कोर्स का है। इस कोर्स की फीस तो मात्र 33 हजार रुपए है, लेकिन स्टूडेंट्स से टेबल के नीचे से मोटी रकम ली जा रही है। ऐसे ही एक मामले की शिकायत बीएड में एडमिशन लेने गई छात्रा रुमझुम ताम्रकार ने भिलाई नगर थाने और सांसद विजय बघेल से की है।

दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र की रहने वाली रुमझुम ताम्रकार ने थाने में शिकायत की है कि एडमिशन के नाम पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। रुमझुम का आरोप है कि मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद वो 6 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सेक्टर 6 में बीएड प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने गई थी।

वहां एडमिशन काउंटर में बैठी मैडम ने रुमझुम से 12,050 रुपए फीस ली, लेकिन उस फीस की रसीद नहीं दी। जब रुमझुम ने रसीद ना देने का कारण पूछा तो मैडम ने बोला कि वो केवल एडमिशन फीस 33 हजार रुपए की रसीद देंगे। 12,050 रुपए स्टेशनरी के लिए लिए जा रहे हैं, उसकी रसीद किसी भी छात्र-छात्रा को नहीं दी गई है। इसके बाद रुमझुम ने मामले की शिकायत दुर्ग सांसद विजय बघेल के आवास पर जाकर की। सांसद आवास से जब स्कूल प्रबंधन को फोन गया, तब जाकर उन्होंने उसकी फीस वापस की।

छात्रा द्वारा बिना रसीद फीस लिए जाने का विरोध करना कॉलेज प्रबंधन को इतना नागवार गुजरा कि उसने 12,050 रुपए वापस करने के बाद छात्रा से कागज पर लिखवाकर रख लिया कि उनके द्वारा उससे कोई भी फीस नहीं ली गई। इसके बाद उन्होंने एडमिशन की लास्ट डेट होने के बाद भी छात्रा को एडमिशन नहीं दिया। छात्रा का कहना है कि जो विद्यार्थी कॉलेज प्रबंधन को नाजायज फीस देगा, उन्हीं का वो एडमिशन ले रहे हैं और जो इसका विरोध करता है, उसको एडमिशन नहीं दिया जा रहा।