गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धा और संस्कृति का संगम: क्षेत्रीय साहू मित्र सभा खुर्सीपार भिलाई में हुआ भव्य आयोजन

सद्गुरु कबीर और माता कर्मा की आराधना के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ, गुरुजनों का हुआ सम्मान, बच्चों ने माता-पिता से लिया आशीर्वाद

गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धा और संस्कृति का संगम: क्षेत्रीय साहू मित्र सभा खुर्सीपार भिलाई में हुआ भव्य आयोजन

भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में क्षेत्रीय साहू मित्र सभा द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व पर एक भावपूर्ण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, गुरुजनों और मार्गदर्शकों का सम्मान कर गुरुओं के योगदान को नमन किया गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने माता-पिता और आध्यात्मिक गुरुओं के चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद लिया।

भिलाई, खुर्सीपार। गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर क्षेत्रीय साहू मित्र सभा, खुर्सीपार द्वारा एक आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन का भव्य रूप से आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सद्गुरु कबीर साहेब और भक्त माता कर्मा की पूजन और आरती से की गई, जिसके पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मानपूर्वक किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री माखनलाल साहू, संपादक, साहू सृजन पत्रिका रायपुर तथा अतिविशिष्ट अतिथि श्री सुंदरलाल साहू, सह-संपादक साहू सृजन पत्रिका रहे। साथ ही वैद्य गुरु चुरामन साहू, बलीराम साहू, हीरालाल साहू, और समाजसेवी जनक लाल साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बच्चों और युवाओं ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य अतिथि श्री माखनलाल साहू ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि "गुरु ही ऐसा दाता है जो अपने शिष्य को स्वयं से भी श्रेष्ठ बना देता है।"

कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष श्री परदेशी राम साहू ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं और पाश्चात्य प्रभाव से हटाकर अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में आध्यात्मिक गुरु के साथ-साथ माता-पिता का स्थान भी सर्वोपरि है।

 कार्यक्रम में भावपूर्ण दोहा भी पढ़ा गया:

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पाय।
बलिहारी गुरु अपने, गोविन्द दियो बताए।

 इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती अन्नपूर्णा साहू, धनेश्वरी साहू, जानकी साहू, दुलमत साहू (संयोजिका), देव कुंवर साहू, रोहिणी साहू, तामेश्वरी साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक नेमेंदर साहू, देवयांश साहू, खोमन साहू आदि शामिल हुए।

वहीं संगठन से चुलेशवर प्रसाद साहू (सचिव), दुर्गा दास साहू (उपाध्यक्ष, जोन 1), देवधर साहू (उपाध्यक्ष, जोन 3), डॉ. भुवन लाल साहू (पूर्व अध्यक्ष), एम. के. सोनवानी (सलाहकार) सहित कई समाजसेवी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन चुलेशवर प्रसाद साहू और दुर्गा दास साहू द्वारा किया गया।