शांति व्यवस्था को कायम रखने एसएसपी गर्ग ने पैदल मार्च किया
भिलाई| आगामी विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग ने छावनी एवम खुर्सीपार क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान सीएसपी छावनी आशीष बंछोर समेत थाना प्रभारी छावनी व खुर्सीपार और 30 से अधिक जवान मौजूद रहे। पैदल भ्रमण में सर्वप्रथम छावनी क्षेत्र में पार्किग व्यवस्था का जायजा लिया, जिसके बाद सराफा लाइन होते हुए लिंक रोड से जलेबी चौक तक पैदल पेट्रोलिंग की गई।
इसके बाद खुर्सीपार क्षेत्र में भी पैदल भ्रमण किया गया। भ्रमण में सुरक्षा व्यवस्था के लिये, असमाजिक तत्वों, गुंडे बदमाशों में कानून का डर बनाने हेतु, नशे के खिलाफ कार्यवाही करने, आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान हेतु तथा आम जनमानस को सुरक्षित माहौल का एहसास कराने पैदल 8 किमी भ्रमण किया।
suntimes 