भिलाई के सभी वार्डों में आधार अपडेशन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगेंगे शिविर... महापौर और आयुक्त के निर्देशानुसार
शिविर 23 फरवरी 2023 से प्रारंभ होगा। शिविर के माध्यम से जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व बने हुए हैं उनके आधार कार्ड को अद्यतन करने का काम किया जाएगा। इसके लिए शिविर में आधार कार्ड के ऑपरेटर मौजूद रहेंगे। शिविर के सफलतम आयोजन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत महापौर नीरज पाल तथा निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर आधार कार्ड के अपडेशन के लिए तथा आयुष्मान कार्ड तैयार करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने शिविर का शेड्यूल का आदेश जारी कर दिया है।
शिविर 23 फरवरी 2023 से प्रारंभ होगा। शिविर के माध्यम से जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व बने हुए हैं उनके आधार कार्ड को अद्यतन करने का काम किया जाएगा। इसके लिए शिविर में आधार कार्ड के ऑपरेटर मौजूद रहेंगे। शिविर के सफलतम आयोजन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा आधार अपडेशन के लिए भिलाई निगम के वार्ड क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। नगर पालिक निगम भिलाई अपील करता है कि शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाकर आधार अपडेशन एवं आयुष्मान कार्ड बनवा लें।
शिविर स्थल का समय सारिणी –दिनांक 23 फरवरी 2033 को वार्ड क्रं. 01 जुनवानी खम्हरिया सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रं. 14 शांति नगर दशहरा मैदान गणेश मंच के पास पार्षद कार्यालय, वार्ड क्रं. 30 प्रगति नगर स्वास्थ्य कार्यालय पानी टंकी, वार्ड क्रं. 38 सोनिया गांधी नगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्रं. 57 सेक्टर 04 पूर्व सेक्टर 05 पूर्व सेक्टर 05 चैंक, 24 फरवरी 2023 को वार्ड क्रं. 02 स्मृति नगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रं. 15 अम्बेडकर नगर अम्बेडकर भवन, वार्ड क्रं. 31 मदर टेरेसा नगर कर्मा भवन पार्षद कार्यालय के समीप, वार्ड क्रं. 39 चंद्रशेखर आजाद नगर खेल मैदान सामुदायिक भवन के पीछे सुभाष नगर, वार्ड क्रं. 59 सेक्टर 04 पश्चिम सड़क 27 में, 25 फरवरी 2023 को वार्ड क्रं. 03 माॅडल टाउन पंचमुखी गार्डन सांस्कृतिक गार्डन, वार्ड क्रं. 16 सुपेला बाजार सामुदायिक भवन दुबे पशु आहार के पास, वार्ड क्रं. 32 बैकुण्ठधाम सुन्दर नगर पुराना स्वास्थ्य कार्यालय, वार्ड क्रं. 40 शहीद चुम्मन यादव नगर सांस्कृतिक भवन मंगल बाजार छावनी, वार्ड क्रं. 59 सेक्टर 05 पूर्व सड़क 12 व 13 के बीच मंच संत विजय, 27 फरवरी 2023 को वार्ड क्रं. 04 नेहरू नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 19 राजीव नगर राम जानकी मंदिर, वार्ड क्रं. 33 संतोषी पारा केम्प-02 स्वास्थ्य कार्यालय दुबेलिया साहू समाज के पास, वार्ड क्रं. 41 औधोगिक क्षेत्र छावनी सामुदायिक भवन राजीव नगर छावनी, वार्ड क्रं. 60 सेक्टर 05 पश्चिम संत विजय एडोटोरियम, 28 फरवरी 2023 को वार्ड क्रं. 05 कोसानगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रं. 20 वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन वैशाली नगर, वार्ड क्रं. 34 वीर शिवाजी वार्ड पार्षद कार्यालय मिलन चैंक, वार्ड क्रं. 42 गौतम नगर राज टेलर के पास शीतला मंदिर के पास भवन, वार्ड क्रं. 61 सेक्टर 06 पूर्व नगर निगम कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।