सुपेला संडे मार्केट में निगम ने फिर एक बार की मार्किंग, कल होगी बेदखली की कार्रवाई

 सुपेला संडे मार्केट में निगम ने फिर एक बार की मार्किंग, कल होगी बेदखली की कार्रवाई

भिलाई। सुपेला से गदा चौक तक हर रविवार को लगने वाले संडे मार्केट के लिए निगम प्रशासन ने एक बार फिर मार्किंग कर दुकानदारों को चेतावनी दी है। सड़क तक दुकानों को लगाने वालों पर रविवार को सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम अमले ने मार्किंग कर सभी दुकानदारों को उसके अंदर ही दुकान लगाने की समझाइश दी है। 

यदि रविवार को मार्किंग के बाहर दुकाने दिखी तो कार्रवाई करते हुए उनपर जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें सुपेला में लगने वाले संडे मार्केट को व्यवस्थित करने की समय समय पर कोशिश होती है। निगम द्वारा मार्किंग की जाती है और कुछ समय बाद फिर से वही स्थिति निर्मित हो जाती है। पिछले कुछ माह से यहां संडे मार्केट के दौरान आने जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा शनिवार को संडे मार्केट में दोनों ओर चूना से मार्किंग की गई और दुकान दायरे में लगाने की समझाइश दी गई।