डीएवी स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट: 11वीं कक्षा का छात्र ICU में भर्ती, 3 नाबालिग छात्रों पर लगा हमला करने का आरोप

आर्य नगर स्थित स्कूल में 10वीं के छात्रों ने 11वीं के छात्र को पीटा; मोहन नगर थाने में FIR, स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया

छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित डीएवी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। विवाद उस समय गंभीर हो गया जब 10वीं कक्षा के तीन छात्रों ने मिलकर 11वीं के छात्र के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पीड़ित छात्र ICU में भर्ती है और पुलिस में मामला दर्ज हो चुका है।

दुर्ग। आर्य नगर स्थित डीएवी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल शुक्रवार को उस समय हंगामे का केंद्र बन गया जब स्कूल परिसर में छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई। 10वीं कक्षा के तीन छात्रों ने मिलकर 11वीं के एक छात्र पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए घायल छात्र को तुरंत शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह ICU में इलाजरत है। बताया जा रहा है कि हमलावर और पीड़ित—दोनों ही नाबालिग हैं।

स्कूल प्रशासन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। स्कूल के अध्यक्ष विनीत बंसल ने बताया कि दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाकर मामले की जानकारी ली जा रही है।

पीड़ित छात्र की मां ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका बेटा पहले भी स्कूल में कुछ छात्रों द्वारा परेशान किया जा चुका है, लेकिन इस बार घटना बेहद गंभीर हो गई।

मोहन नगर थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में स्कूल के सीसीटीवी फुटेज और छात्रों के बयान के आधार पर कार्रवाई करेगी।