बीएसपी लीज विवाद गरमाया: व्यापारियों के समर्थन में उतरे सांसद विजय बघेल
- सांसद ने व्यापारियों से कहा— बीएसपी के नोटिस से डरने की जरूरत नहीं
- प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सेल बोर्ड से हो रही है बातचीत
- 400 से अधिक व्यापारियों की बैठक में आंदोलन का संकेत
भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के लीज विवाद ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। बीएसपी प्रबंधन द्वारा एक व्यापारी की दुकान सील किए जाने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। बुधवार को 400 से ज्यादा व्यापारियों की बैठक में दुर्ग सांसद विजय बघेल ने खुलकर व्यापारियों का पक्ष लिया और बीएसपी प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी भी दी।
भिलाई। बीएसपी और व्यापारियों के बीच लीज विवाद अब सड़कों तक पहुंचने की तैयारी में है। बुधवार को हुई बैठक के बाद व्यापारियों ने एक स्वर में यह ऐलान किया कि वे किसी भी हाल में बीएसपी द्वारा मांगी जा रही राशि जमा नहीं करेंगे, जब तक लीज पर स्पष्ट नीति नहीं बनती।
क्या है मामला?
बीएसपी द्वारा दिए जा रहे नोटिस में व्यापारियों से बकाया लीज राशि जमा करने को कहा जा रहा है, जिसे लेकर व्यापारियों में असंतोष है। प्रबंधन का कहना है कि लीज समाप्त हो चुकी है, जबकि व्यापारी वर्षों से वहां कारोबार कर रहे हैं और पुनः नवीनीकरण की मांग कर रहे हैं।
राजनीतिक हलचल तेज:
सांसद विजय बघेल ने कहा कि वे खुद मामले को लेकर दिल्ली तक बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री और सेल बोर्ड के अधिकारियों से संवाद जारी है। उन्होंने व्यापारियों से संयम रखने को कहा लेकिन साथ ही यह भी संकेत दिया कि अगर समाधान नहीं निकला तो बड़ा आंदोलन होगा।
सामाजिक संस्थाएं भी आईं समर्थन में:
अब इस मामले में धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाएं भी व्यापारियों के समर्थन में आ गई हैं, जिससे प्रबंधन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।