आईटीआई ग्राउंड के आसपास के कब्जों को निगम ने हटाया, नोटिस भी थमाया

भिलाई. निगम भिलाई अवैध कब्जे पर कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को जोन 4 शिवाजी मदर टेरेसा नगर क्षेत्र में राजस्व विभाग की टीम ने न्यू खुर्सीपार एवं आईटीआई ग्राउंड मैदान में हुए अवैध कब्जे को हटाया। वही सुपेला संडे मार्केट में मार्किंग कर आवंटित दुकानों की सीमा भी निर्धारित की। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने शहर की यातायात व्यवस्था में बाधित करने वाले सड़क किराने के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है। इसके तहत निगम की टीम ने कार्रवाई की। जोन 4 शिवाजी नगर क्षेत्र के केनाल रोड में पीडीएस भवन के पास कब्जा था।
आईटीआई ग्राउंड में बांस बल्ली, टीन एवं झिल्ली पन्नी घेरे कर कब्जा किया गया था। जिसे निगम ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और तोड़ दी। सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक तक हर रविवार को बाजार लगता है। दुकानदार जो सड़क किनारे कब्जा कर दुकान लगाते है। ठेला, गुमटी लगाकर यातायात बाधित करते है। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को घड़ी चौक से नाला तक दुकानों के बाहर नाली सीमा तक सफेद पेंट से स्थायी मार्किग कर व्यापारियों को हिदायत दी है।