शीतला सब्जी मंडी का बदलेगा स्वरूप: विधायक गजेन्द्र यादव ने लिया कार्य का जायज़ा

जलभराव से राहत के लिए बन रहा ड्रेनेज सिस्टम, दीपावली से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश
दुर्ग शहर की प्रमुख शीतला सब्जी मंडी को जलभराव की perennial समस्या से निजात दिलाने और व्यवस्थित व्यापारिक माहौल देने हेतु उसका उन्नयन कार्य जोरों पर है। मंगलवार को विधायक गजेन्द्र यादव ने मंडी पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और तय समयसीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए।
दुर्ग। पद्मनाभपुर क्षेत्र की शीतला सब्जी मंडी का बहुप्रतीक्षित उन्नयन कार्य इन दिनों तेज़ी से चल रहा है। लंबे समय से जलभराव की समस्या झेल रही मंडी में अब ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जा रहा है, जिससे बारिश का पानी अब मंडी परिसर में नहीं रुकेगा।
मंगलवार को विधायक गजेन्द्र यादव ने कार्य स्थल का निरीक्षण कर मंडी बोर्ड के इंजीनियरों से विस्तृत जानकारी ली और दीपावली से पहले कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि यहां 1 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से ड्रेनेज सिस्टम, उंचे पसरा, नई दुकानें, पार्किंग एरिया, कम्पोज्ड टैंक, वेंटिलेशन और बड़ा प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। मंडी के किनारे 19 नई दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जिससे यहां का व्यापारिक माहौल और बेहतर होगा।
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि वर्षों से मंडी में बारिश के मौसम में पानी भर जाता था जिससे व्यापार प्रभावित होता रहा। विधायक गजेन्द्र यादव पहले जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से लिया और शासन स्तर पर इसका निराकरण करवाया।
मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि नाले की सतह बाजार से नीची होने के कारण जल निकासी बाधित होती थी, जिसे अब नए ड्रेनेज नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए पार्किंग जोन और साफ-सुथरा वातावरण तैयार किया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद मनीष कोठारी, संजय अग्रवाल, लीलाधर पाल, विनोद चंद्राकर, रामजी यादव, मंडी बोर्ड के सहायक अभियंता प्रवीण पांडेय, उप अभियंता योगिता जायसवाल, राहुल पटेल सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।