श्री श्रद्धा सुमन साईबाबा हाऊसिंग बोर्ड मंदिर रथ सप्तमी एवं सरस्वती पूजन वसंत पंचमी का कार्यक्रम हर्ष उल्हास के साथ मना

श्री श्रद्धा सुमन साईबाबा हाऊसिंग बोर्ड मंदिर रथ सप्तमी एवं सरस्वती पूजन वसंत पंचमी का कार्यक्रम हर्ष उल्हास के साथ मना

भिलाई। श्री श्रद्धा सुमन साईबाबा हाऊसिंग बोर्ड मंदिर रथ सप्तमी एवं सरस्वती पूजन वसंत पंचमी चा कार्यक्रम हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया माता सरस्वती की प्रतिमा फोटो पर फुल पुष्प फुलमाला चढाकर पूजा अर्चना की आशीर्वाद लिया सभी महिलाये भजन कीर्तन आरती की माता सरस्वती की जय हो जय जय कारे लगाये सुहागिनी महिलाओ को श्रिंगार प्रसाद वान भेट किया गया इस कार्यक्रम हे अवसर पर विशेष रूप से मंदिर समितीचे अध्यक्ष भारती देशमुख उषा क्षीरसागररथ सप्तमी पर भगवान सूर्य को समर्पित एक पावन दिन है। इस बार यह पर्व दिन मंगलवार 4 फरवरी, 2025 को मनाया जाएगा। यह पर्व हर साल भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है, जो माघ महीने में शुक्ल पक्ष सप्तमी को आता है। इसे माघ सप्तमी, सूर्य जयंती और अचला सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है।

इसके साथ ही जीवन में खुशहाली आती है।वसंत पंचमी की कथा : सृष्टि के प्रारंभिक काल में भगवान विष्णु की आज्ञा से ब्रह्माजी ने मनुष्य योनि की रचना की, परंतु वह अपनी सर्जना से संतुष्ट नहीं थे, तब उन्होंने विष्णु जी से आज्ञा लेकर अपने कमंडल से जल को पृथ्वी पर छि़ड़क दिया, जिससे पृथ्वी पर कंपन होने लगा और एक अद्भुत शक्ति के रूप में चतुर्भुजी सुंदर स्त्री प्रकट हुई। जिनके एक हाथ में वीणा एवं दूसरा हाथ वर मुद्रा में था। वहीं अन्य दोनों हाथों में पुस्तक एवं माला थी। जब इस देवी ने वीणा का मधुर नाद किया तो संसार के समस्त जीव-जंतुओं को वाणी प्राप्त हो गई, तब ब्रह्माजी ने उस देवी को वाणी की देवी सरस्वती कहा।सरस्वती को बागीश्वरी, भगवती, शारदा, वीणावादनी और वाग्देवी सहित अनेक नामों से पूजा जाता है।

 

संगीत की उत्पत्ति करने के कारण वह संगीत की देवी भी हैं। वसंत पंचमी के दिन को इनके जन्मोत्सव के रूप में भी मनाते हैं। पुराणों के अनुसार श्रीकृष्ण ने सरस्वती से खुश होकर उन्हें वरदान दिया था कि वसंत पचंमी के दिन तुम्हारी भी आराधना की जाएगी। इस कारण हिंदू धर्म में वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती हैकार्यक्रम के इस अवसर पर विशेष रूप से समिती अध्यक्ष भारती देशमुख प्रीती जाधव उषा क्षीरसागर बीजेपी अध्यक्ष महिला अध्यक्ष भिलाई स्वीटी कौशिक रश्मी ताई खांडोरे  मंदाताई कामिनी कर ज्योती देशमुख रूपा घोंगडे अर्चना मुले प्रीती जाधव ममता सातपुते सुनंदा मुले कल्पना वाघमारे नमिता होंडा स्नेहा शहा छाया सातपुते शोभा गुज्जर कोलवंती साहू मनीषा महाजन रश्मी खान जोडे नीतू सिंग मनीषा राठी समस्त महिला कार्यकर्ता विशेष सहयोग रहा समस्त मंदिर समितीचे महिला अधिक संख्या में उपस्थित थे।