कल श्री श्रद्धा सुमन साई मंदिर हाऊसिंग बोर्ड के प्रांगण में श्री दत्त जयंती मनाई जायेगी, आरती के बाद महाप्रसाद का आयोजन

भिलाई। प्रति वर्ष की इस वर्ष 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार श्री श्रद्धा सुमन साई मंदिर हाऊसिंग बोर्ड के प्रांगण मे श्री दत्त जयंती का आयोजन किया जा रहा है। सुबह आठ बजे मूर्ती पूजा फोटो पूजा कलश स्थापना श्री दत्त भगवान अभिषेक फुलो से श्रींगार 9 बजे श्री कलश यात्रा श्री साई शोभायात्रा सुबह दस बजे श्री सत्यनारायण की कथा दोपहर मे 12 बजे श्री दत्त जयंती आरती साईनाथ आरती आरती के बाद दो बजे महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार क्षीरसागर एवं भारती देशमुख द्वारा दी गई। सभी श्रीसांई भक्त श्री दत्तात्रेय भक्त से निवेदन उपस्थित होकर आशीर्वाद ले 14 दिसंबर 2024 सहपरिवार एवं ईस्ट मित्र के साथ आप सादर आमंत्रित है।