छत्तीसगढ़ में जमने लगा चुनावी दंगल, BJP ने केंद्रीय नेता उतारे, कांग्रेस ने फिक्स किया 75 सीटों का टारगेट
अमित शाह और जेपी नड्डा के भी कार्यक्रम हैं. केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह चार दिन के बस्तर दौरे पर पहुंचे. जनसभा के बाद भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों से आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बात की.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन कांग्रेस और भाजपा अपनी जीत के लिए अभी से मैदान में सक्रिय हो गई हैं. अगले कुछ हफ्तों में भाजपा के केंद्रीय नेता छत्तीसगढ़ में दौरा करेंगे. इनमें गिरिराज किशोर, अमित शाह और जेपी नड्डा के भी कार्यक्रम हैं. केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह चार दिन के बस्तर दौरे पर पहुंचे. जनसभा के बाद भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों से आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बात की.
इसके अलावा प्रबुद्धजनों, अधिवक्ताओं से भी मुलाकात की. दंतेवाड़ा, कांकेर और कोंडागांव में भी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. हालांकि गिरिराज सिंह का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर एक महीने के विशेष संपर्क अभियान का हिस्सा है, लेकिन पार्टी को भरोसा है कि राज्य के विधानसभा चुनावों में भी केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी का फायदा मिलेगा.