बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, छत्तीसगढ़ में ट्रेस हुई लोकेशन

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, छत्तीसगढ़ में ट्रेस हुई लोकेशन

रायपुर। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी की लोकेशन रायपुर के पंडरी इलाके में ट्रेस हुई है, जिस नंबर से धमकी दी गई है वो रायपुर के फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस रायपुर पहुंचकर फैजान खान के घर पहुंची। पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसका मोबाइल कुछ दिन पहले गुम हो गया था, जिसकी शिकायत उसने खम्हारडीह थाने में कराई थी। शिकायत की कॉपी दिखाने के बाद युवक को नोटिस देकर छोड़ा गया है। आगे की जांच जारी है। 

मुंबई पुलिस के तीन अफसर रायपुर पहुंचे। बुधवार की रात वे रायपुर के होटल पर रुके हुए थे। तड़के उन्होंने पंडरी एरिया में मोबाइल सिम की लोकेशन देखने के बाद युवक के घर गए। सूत्रों के मुताबिक युवक को गिरफ्तार कर टीम महाराष्ट्र लेकर जा सकती है। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 308 (4), 351 (3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया।