AC कोच में हाई-प्रोफाइल चोरी: महिला के पर्स से 70 लाख के जेवर और कैश गायब
गोंदिया से दुर्ग के बीच हाई-प्रोफाइल वारदात, आरपीएफ और स्पेशल टीम जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे
शिवनाथ एक्सप्रेस (18240) में सफर कर रही महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया, जिसमें करीब 70 लाख रुपये की हीरे-जवाहरात और नकदी मौजूद थी। घटना गोंदिया से दुर्ग के बीच सफर के दौरान घटी। मामले की गंभीरता को देखते हुए RPF ने जांच तेज़ कर दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
दुर्ग। चलती ट्रेन में एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। गोंदिया से रायपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के एसए1 कोच में एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया, जिसमें लगभग 70 लाख रुपये के हीरे-जवाहरात और नकद रकम रखी हुई थी।
महिला यात्री हिना दिनेशभाई पटेल अपने पति के साथ सीट नंबर 19-21 पर सफर कर रही थीं। जैसे ही ट्रेन डोंगरगढ़ के करीब पहुंची, उन्होंने अपना पर्स जांचा तो वह गायब था। बताया गया है कि पर्स में दो डायमंड नेकलेस सेट, चार सोने की अंगूठियां और करीब 45,000 रुपये नकद थे।
घटना की जानकारी मिलते ही RPF हरकत में आई और दुर्ग स्टेशन पर जांच शुरू कर दी गई। ट्रेन और स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि संदिग्धों का कोई सुराग मिल सके। यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गोंदिया से एक विशेष जांच टीम को भी बुलाया गया है, जो घटना के हर पहलू की पड़ताल कर रही है। चोरी की यह घटना रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, खासकर एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर।