DGP-IG कॉन्फ्रेंस: प्रधानमंत्री 29 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे, नया रायपुर उच्च सुरक्षा घेरा

28 से 30 नवंबर तक IIM नवा रायपुर में होगा राष्ट्रीय सम्मेलन; शाह और डोभाल एक दिन पहले आएंगे, रमन सिंह का बंगला अस्थायी PMO

DGP-IG कॉन्फ्रेंस: प्रधानमंत्री 29 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे, नया रायपुर उच्च सुरक्षा घेरा

रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक होने वाले 60वें अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के लिए केंद्र और राज्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड में आ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को सम्मेलन में शामिल होंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल 28 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। सम्मेलन के मद्देनज़र नवा रायपुर को विशेष सुरक्षा जोन घोषित कर दिया गया है।

रायपुर। नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 28 से 30 नवंबर तक प्रस्तावित 60वां अखिल भारतीय DGP-IG सम्मेलन अपने अंतिम चरण की तैयारियों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को सम्मेलन में शामिल होंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और NSA अजित डोभाल 28 नवंबर को ही राजधानी पहुंच जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए नवा रायपुर को हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया है।

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा प्रबंधन का जायजा लेने के लिए SPG की विशेष टीम आज निरीक्षण करेगी। इसी क्रम में मंगलवार देर शाम छत्तीसगढ़ पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित डायल 112 कंट्रोल रूम में अंतिम समीक्षा बैठक की। पुलिस बल आज शहर की प्रमुख सड़कों पर रिहर्सल भी करेगा, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कोई व्यवधान न हो।

तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों—साइबर अपराध, आतंकवाद-रोधी रणनीतियाँ, ड्रग्स नियंत्रण, सीमा प्रबंधन और साइबर सिक्योरिटी पर विशेष चर्चा की जाएगी। पहले दिन दो, दूसरे दिन चार और तीसरे दिन दो तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। देशभर से आए DGP-IG स्तर के अधिकारी अपने-अपने राज्यों में अपराध नियंत्रण के प्रयासों और चुनौतियों पर प्रजेंटेशन देंगे। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।

सम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के सरकारी निवास को अस्थायी PMO के रूप में उपयोग किया जाएगा। वीवीआईपी ठहराव के लिए सर्किट हाउस, नए सर्किट हाउस, टीपीएल संस्थान और निमोरा अकादमी में कुल 250 से अधिक कमरों की व्यवस्था की गई है। यहां 33 राज्यों के पुलिस प्रमुखों और पैरामिलिट्री बलों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित करीब 75 अधिकारी रुकेंगे।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष यह सम्मेलन ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था। पहली बार छत्तीसगढ़ इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जिसे राज्य की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।