GT vs MI IPL Qualifier 2: आईपीएल में आज तय होगा दूसरा फाइनलिस्ट, रोहित-हार्दिक में कौन मारेगा बाजी?

आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-2 में आज गुजरात टाइटन्स का सामना मुंबई इंडियंस से होना है | इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी | दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा |

GT vs MI IPL Qualifier 2: आईपीएल में आज तय होगा दूसरा फाइनलिस्ट, रोहित-हार्दिक में कौन मारेगा बाजी?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के  क्वालिफायर-2 में आज (26 मई) गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस से है... हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटन्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर रोहित  ब्रिगेड ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की थी| दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा |

मु्ंबई की बल्लेबाजी काफी तगड़ी

लखनऊ के खिलाफ मुंबई इंडियंस की बड़ी जीत गुजरात के लिए खतरे की घंटी है| मुंबई का इस सीजन में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन अब लगता है कि उसकी टीम सही समय पर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आई है | कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने अभी तक चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया है |  उनके अलावा युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा भी अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी भी अपनी भूमिका निभा रही है| इससे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपने छठे खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा रही है | 

आकाश पर फिर रहेंगी MI फैन्स की निगाहें

मुंबई इंडियंस की बॉलिंग यूनिट की बात की जाए, तो अनकैप्ड गेंदबाज आकाश मधवाल ने काफी शानदार खेल दिखाया है |बुधवार (24 मई) को चेन्नई में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश ने पांच रन देकर पांच विकेट निकाले थे | मुंबई के अन्य गेंदबाजों में अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला और तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की है | पिछले कुछ मैचों में रन लुटाने वाले तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन में लखनऊ के  खिलाफ 2 ओवरों में 7 रन देकर एक विकेट लिया जो कि मुंबई के लिए अच्छा संकेत है |

दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स को लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा| गुजरात के सभी खिलाड़ियों ने अभी तक अहम योगदान दिया है| बल्लेबाजी में शुभमन गिल और विजय शंकर ने शानदार प्रदर्शन किया है| गिल चेन्नई के खिलाफ अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन लीग चरण के अंतिम दो मैचों में शतक जड़ने वाला यह सलामी बल्लेबाज मुंबई के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा |