उर्फी जावेद के तंग कपड़ों पर रणबीर कपूर की दो टूक, करीना के सामने एक्ट्रेस के फैशन का उड़ाया मजाक

उर्फी जावेद के तंग कपड़ों पर रणबीर कपूर की दो टूक, करीना के सामने एक्ट्रेस के फैशन का उड़ाया मजाक

उर्फी जावेद के तंग कपड़ों पर रणबीर कपूर की दो टूक, करीना के सामने एक्ट्रेस के फैशन का उड़ाया मजाक

नई दिल्ली. करीना कपूर ( Kareena Kapoor) के टॉक शो मिर्ची प्लस (Mirchi Plus) में उनके कजिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान रणबीर ने करीना के कई सवालों का जवाब दिया और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से संबंधित कई राज भी खोले. इस दौरान करीना ने फैशन क्वीन उर्फी जावेद ( Uorfi Javed) की एक फोटो रणबीर कपूर को दिखा कर उनसे सवाल पूछा. इस पर रणबीर ने छूटते ही कहा एक दम बेकार टेस्ट है.

करीना कपूर के टॉक शो के एक सेगमेंट के दौरान, बेबो ने कई अलग-अलग लुक में सजे सितारों की तस्वीरें दिखाती हैं. इस सेगमेंट में सितारों के चेहरे छिपे हुए थे. ऐसे में रणबीर को सेलेब्स की पहचान करनी थी और उन्हें रेट करना था – “बैड टेस्ट” या ” गुड टेस्ट”.

इसी बीच करीना ने उर्फी की एक तस्वीर दिखाई, तो रणबीर ने तुरंत गेस कर लिया यह तस्वीर उर्फी जावेद की है. वह कहते हैं, “क्या यह उर्फी है?”, उनकी स्टाइल पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा, “मैं इस तरह के फैशन का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं. लेकिन मुझे लगता है जब आप इस दुनिया में रह रहे हैं और वह पहने, जिन कपड़ों में आप कंफर्टेबल हो.’ इस पर करीना कपूर उनसे पूछती है, ‘गुड टेस्ट या बैड टेस्ट.’ इस पर रणबीर कपूर कहते हैं, ‘यह खराब टेस्ट है.’

प्रियंका चोपड़ा  की तारीफ
आगे शो में रणबीर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लुक की काफी तारीफें करते हैं. वह पीसी को खूबसूरत कहते हुए कहते हैं कि उनका टेस्ट काफी अच्छा है. मुझे लगता है वह बहुत अच्छे से कपड़े पहनती हैं. उनमें बहुत अच्छा सेल्फ कॉन्फिडेंस भी है अगर आपके अंदर आत्मविश्वास है तो आप कुछ भी कर सकते हैं.’