छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी ने लॉ स्टूडेंट से किया रेप.....पहले घर फिर एयरपोर्ट के पास किया दुष्कर्म....

छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी ने लॉ स्टूडेंट से किया रेप.....पहले घर फिर एयरपोर्ट के पास किया दुष्कर्म....

रायपुर।  रायपुर में पुलिसकर्मी ने लॉ-स्टूडेंट से दुष्कर्म किया है। पीड़िता के साथ बीते तीन-चार महीनों से उसकी दोस्ती थी। दोनों की फोन पर अक्सर बात होती थी। दो दिन पहले आरोपी ने पहले घर पर रेप किया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी समझाने के बहाने उसे कार पर बैठाकर एयरपोर्ट की तरफ ले गया। यहां सुनसान इलाके में छेड़खानी की, मना किया तो उसके साथ फिर दुष्कर्म किया गया।

माना थाना प्रभारी भावेश गौतम के मुताबिक आरोपी चंद्रमणि शर्मा पुलिस अकादमी में कॉन्स्टेबल के पद पर है। माना पुलिस ने FIR दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाई। फिर उसने पुलिस से आरोपी के खिलाफ शिकायत की जिसके बाद माना थाना पुलिस ने आरोपी चंद्रमणि शर्मा को हिरासत में ले लिया है।

आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा जाएगा। इस मामले में नशीला पदार्थ खिलाकर वारदात को अंजाम देने की बात आ रही है। लेकिन, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। रायपुर ग्रामीण ASP कीर्तन राठौर ने कहा कि माना पुलिस से पीड़िता ने दुष्कर्म की शिकायत की है। आरोपी पुलिस विभाग में कार्यरत है। इस मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।