मोदी ने बजरंगबली के 6 बार जयकारे लगवाए:बोले- पोलिंग बूथ में बटन दबाते ही 'जय बजरंगबली' बोल कर कांग्रेस को सजा देना

दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया था, इसमें बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही थी। इस पर PM मोदी ने मंगलवार को कहा था- श्रीराम के बाद ये बजरंगबली को भी कैद करना चाहते हैं। 

मोदी ने बजरंगबली के 6 बार जयकारे लगवाए:बोले- पोलिंग बूथ में बटन दबाते ही 'जय बजरंगबली' बोल कर कांग्रेस को सजा देना

कर्नाटक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मूडबिद्री में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए 6 बार बजरंगबली के जयकारे लगवाए। पीएम ने भाषण से पहले तीन बार बजरंगबली का जयकारा लगाया, फिर संबोधन खत्म होने के बाद तीन बार जनता से बजरंगबली की जय-जयकार करवाई।

दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया था, इसमें बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही थी। इस पर PM मोदी ने मंगलवार को कहा था- श्रीराम के बाद ये बजरंगबली को भी कैद करना चाहते हैं। 

इधर, कांग्रेस के घोषणा पत्र के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। वे कांग्रेस दफ्तर में जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें लौटा दिया।

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने कहा- बजरंग दल को PFI से जोड़ना बहुत ही शर्मनाक है। वे समाज के विकास और लाभ के लिए काम करने वाले एक दल की तुलना एक ऐसे समूह से कर रहे हैं जिसने कई आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दिया हैं।