समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के 55 वर्ष पूर्ण होने पर सौजन्य भेंट कर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण सा व जीके 55 वर्ष पूर्ण होने पर उपमुख्यमंत्री के जन्मदिन पर विशेष बधाई शुभकामनाएं पूर्व मंडल भारतीय जनता पार्टी समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर सौजन्य भेंट कर बधाई शुभकामनाएं दी उपमुख्यमंत्री प्रेम सरलता हंसमुख मिलनसार जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ी के उप मुख्यमंत्री अरूण साव का जन्म 25 नवम्बर 1968 को रायपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री अभय राम साव और माता का नाम श्रीमती प्रमिला साव हैं। श्री अरूण साव का विवाह 17 अप्रैल 2000 को श्रीमती मीना साव से हुआ। छत्तीसगढ़ के यशस्वी उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आज जन्मदिन है ,उनके स्नेहीजन और शुभचिंतकगण संपूर्ण प्रदेश से उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, इस विशेष अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर अगर हम दृष्टिपात करें हम पाएंगे कि अरुण साहू व्यक्ति नहीं संकल्प शक्ति का नाम है अरुण साहू जी में नेतृत्व का गुण जन्मजात है.
अपने छात्र जीवन पश्चात सार्वजनिक जीवन में अपनी जोड़ी इच्छा शक्ति के बलबूते पर उन्होंने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता अर्जित की , मैंने उनके इष्ट मित्रों से उनके विषय में कुछ और अधिक जानने की जिज्ञासा में जब प्रश्न किया तो मुझे उत्तर मिला की अरुण भाई ऐसे व्यक्ति है , जो कभी भी किसी का दिल नहीं दुखाते , और उनका कोई भी कार्य ऐसा नहीं होता जिससे कि किसी को कष्ट पहुंचे , यह नैसर्गिक विशेषता उनमें आरम्भ से ही रही है. सरलता विनम्रता और सह्रदयता की विशेषता श्री साव जी को समकालीन राजनेताओं से थोड़ा अलग बनाती है , उनके व्यक्तित्व में अटल जी का दृढ़ निश्चय , पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की दयालुता एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की एकनिष्ठा को अनुभव किया है।
श्री अरुण साव ने एकाधिक अवसरों पर अनेक मंचो से इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी उनके राजनीतिक जीवन के आदर्श हैं , जब पहली बार बिलासपुर लोकसभा से निर्वाचित हुए तब उन्होंने कहा था , पर मेरे लिए गौण है , जनसेवा मेरा प्रथम लक्ष्य है , शायद उनके इसी विशेषता को ध्यान में रखते हुए उन्हें. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सोपा गया उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की पूर्ण विजय से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी जन्मदिन की बधाई देने प्रशांत कुमार क्षीरसागर मनोज ठाकरे दत्ता चौधरी किशोर कनोजे ब्रह्मानंद राव सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने बधाई शुभकामनाएं दी।