सीमावर्ती अपराधों पर लगाम लगाने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पुलिस की संयुक्त बैठक
सीमा क्षेत्र में तस्करी व आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी के लिए साझा रणनीति, नियमित बैठक और सूचना तंत्र को मजबूत करने पर सहमति

सीमावर्ती इलाकों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की पुलिस ने एकजुट होकर रणनीतिक योजना बनाई है। दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर साझा सूचना प्रणाली, संयुक्त गश्त और नियमित संवाद के माध्यम से अपराध पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया।
सूरजपुर। सीमा पर सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और तस्करी जैसे अपराधों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले की चांदनी थाना पुलिस और मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की शासन चौकी पुलिस के बीच एक महत्वपूर्ण बॉर्डर मीटिंग गुरुवार, 19 जून 2024 को आयोजित की गई। यह बैठक शासन चौकी में हुई, जिसमें दो राज्यों की पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में समन्वित कार्रवाई को लेकर ठोस रणनीति पर चर्चा की।
डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशों के अनुपालन में हुई इस बैठक का उद्देश्य आपसी सहयोग बढ़ाकर अपराध पर कड़ी नजर रखना था। अधिकारियों ने तय किया कि सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में संयुक्त गश्त की जाएगी, हर महीने समीक्षा बैठक होगी और वाट्सएप ग्रुप बनाकर रीयल टाइम सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय हुआ कि अपराध के बाद बॉर्डर पर तत्काल नाकेबंदी की जाएगी और आदतन अपराधियों की पहचान साझा कर उन तक पहुंचने के लिए मिलकर कार्रवाई की जाएगी। पशु तस्करी, अवैध सामग्री के परिवहन और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर भी नियंत्रण हेतु ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी। इस बैठक में चांदनी थाना प्रभारी रूपेश कुंतल, शासन चौकी प्रभारी संजय नामदेव सहित दोनों जिलों के अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।