होली पर हुड़दंग का खतरा:पुलिस ने 56 वारंटियों को पकड़ा, अफसर बोले- शांति के साथ मनाए त्योहार, जहां होगा बवाल करेंगे सख्त कार्रवाई

होली पर हुड़दंग का खतरा:पुलिस ने 56 वारंटियों को पकड़ा, अफसर बोले- शांति के साथ मनाए त्योहार, जहां होगा बवाल करेंगे सख्त कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के बस्तर में होली के वार से पहले पुलिस ने 56 वारंटी बदमाशों को पकड़ा है। होली पर्व पर जगदलपुर शहर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस को हुड़दंग करने का खतरा नजर आ रहा था इसके बाद पुलिस ने धरपकड़ की कार्यवाही की है अफसरों ने लोगों से अपील की है कि शांति के साथ होली का त्यौहार मनाया जाए। साथ ही बेवजह बवाल की स्थिति उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, पुलिस ने जिन 56 लोगों को पकड़ा है वे इससे पहले भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जमकर हुड़दंग मचाया करते थे। मारपीट, चाकूबाजी जैसी घटनाओं में भी शामिल रहे हैं। सभी के खिलाफ सिटी कोतवाली, बोधघाट,परपा , समेत अन्य थानों में नामजद FIR दर्ज है। सभी फरार थे। पुलिस पिछले कई महीनों से इनकी तलाश कर रही थी। ऐसे में अब होली पर्व से पहले पुलिस ने धरपकड़ की कार्रवाई की है।

इन थाना क्षेत्रों से इतनों को पकड़ा

बस्तर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। जिसके तहत थाना कोतवाली से 12, बोधघाट से 14, भानपुरी से 2, परपा से 5, नगरनार से 8, बस्तर से 1 एवं थाना लोहंडीगुड़ा से 1, बकावंड से 5, दरभा से 5, कोडेनार से 1 को पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि सभी को न्यायालय में पेश किया गया है।