अपंजीकृत नर्सिंग होम्स की होगी जांच:कलेक्टर ने सीएमएचओ को लगाई फटकार, कहा जांच कर दें रिपोर्ट

अपंजीकृत नर्सिंग होम्स की होगी जांच:कलेक्टर ने सीएमएचओ को लगाई फटकार, कहा जांच कर दें रिपोर्ट

दुर्ग जिले में अमानक तरीके से नर्सिंग होम और अस्पताल चलाने वालों की अब खैर नहीं है। दुर्ग कलेक्टर ने ऐसे सभी नर्सिंग होम्स की जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने इस काम में ढिलाई बरतने पर सीएमएचओ दुर्ग डॉ. जेपी मेश्राम को फटकार लगाई है। उनसे जिले के सभी पंजीकृत और अपंजीकृत नर्सिंग होम्स की लिस्ट मांगी है।

कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने मंगलवार को जिले के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में राजस्व, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अमल में लाने के लिए गंभीरता से काम करना है। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान उनका पूरा ध्यान स्वास्थ्य पर रहा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में नर्सिंग होम संचालित हैं, जिनका नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन नहीं है। वो बिना नर्सिंग होम एक्ट के नियम का पालन किए अपना संस्थान चला रहे हैं। इसलिए नर्सिंग होम एक्ट का गंभीरता पूर्वक पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सीएमएचओ को अपंजीकृत नर्सिंग होम की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

बारिश से पहले नालों की सफाई के निर्देश
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि बारिश से पहले शहरी क्षेत्र के नालों विशेष कर कोसानाला, तेल्हानाला, शंकरनाला, पुलगांव नाला सहित अन्य बड़े नालों की सफाई करा दी जाए। इनमें जल भराव होने के चलते जन जीवन प्रभावित होने की आशंका बनी रहती है।