आर्टकॉम के सदस्यों ने भींगते हुये किया वृक्षारोपण

छत्तीसगढ़ की कला और पर्यावरण के प्रति समर्पित आर्टकॉम का प्रयास है अपने कर्म और कला के माध्यम से आम जन मानस में सकारात्मक कार्यों के प्रति रूचि को जागृत करना l उसी कड़ी में आज भरी बारिश में संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर नेहरू नगर में अटल आवास के पास पौधों का रोपण किया l
संस्था संचालक निशु पाण्डेय ने बताया की आज संस्था के सदस्यों ने वृक्षारोपण के साथ उनकी लिखी कविता " ऐसा कोई है क्या " का सामूहिक पाठ कर आम जन मानस को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया l
ऐसा कोई हैं क्या?
प्रकृति से अच्छा मित्र जो मानसिक शांति व ठंडक प्रदान करें ऐसा कोई और हैं क्या..? जो कभी किसी भी बात पर उलाहना ना करें ऐसा कोई और हैं क्या..? जिसे जीवन मे आपसे कोई आशा ना हो ऐसा कोई और हैं क्या....? जो सर्वदा आपको जीवनदायिनी वायु प्रदान करता रहे ऐसा कोई और हैं क्या...?
यदि ये सत्य है तो, हर आँगन एक पेड़ हर आँगन एक मित्र या माँ के नाम एक पेड़ से अच्छा नारा कोई और हैं क्या...? (अधुरी कविता) संस्था संचालक निशु पाण्डेय ने बताया की आर्टकॉम के साथ मिलकर जितने भी लोगों ने वृक्षारोपण किया या संस्था के उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाने सहयोग किया उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा l संस्था के शारदा गुप्ता ने अपने आँगन के पौधों को बचाने व संरक्षित करने एक रक्षासूत्र (राखी) बाँधने हेतु आव्हान किया है l
आज वृक्षारोपण हेतु करमजीत सिंह, शारदा गुप्ता, गुरनाम सिंह,अमिताभ भट्टाचार्य, मदन सेन, हंसराज पटेल, नीलकमल सोनी,बंटी नाहर, विजय गुप्ता,शुभम भाऊ, रविंद्र देवांगन, संजय तिवारी एवं निशु पाण्डेय के साथ साथ स्थानीय नागरिक व बच्चे उपस्थित थे l