भाजपा प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत:डाक मतपत्रों की सुरक्षा पर उठाए सवाल, कहा- CCTV कैमरा तक नहीं लगाया गया
दुर्ग जिले में डाक मतपत्रों की सुरक्षा को लेकर भाजपा के विधानसभा प्रत्याशियों और प्रमुख नेताओं ने असंतोष जताया है। इस संबंध में मंगलवार को बीजेपी नेता जिला निर्वाचन अधिकारी से मिले। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि ट्रेजरी से जो डाक मतपत्र संधारित (postal ballot maintained) किए जा रहे हैं, उनकी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।
मंगलवार को दुर्ग जिले के भाजपा प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं (एजेंट्स) और प्रमुख भाजपा नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर से मुलाकात की। उन्होंने डाक मतपत्रों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव उन्हें सौंपे। भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताते हुए कलेक्टर से कहा कि दुर्ग जिला कोषालय में रखे जा रहे डाक मतपत्रों के कमरे के सामने सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। ये सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही है। इसका कोई दुरुपयोग कर सकता है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने तुरंत वहां सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के निर्देश दिए। भाजपा नेताओं ने कहा कि इतने लंबे समय से बिना सिक्योरिटी गार्ड और बिना सीसीटीवी कैमरे के डाक मतपत्रों को यहां रखा गया है। इसमें किसी तरह की कोई धांधली नहीं हुई है, इसकी क्या गारंटी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि अक्सर ये होता है कि डाक मतपत्र पोस्ट ऑफिस से आने के बाद और कोषागार में रखे जाने से पहले जिन कर्मचारियों के कब्जे में रहता है, उनके द्वारा सत्ताधारी पार्टी के प्रभाव में आकर हेराफेरी करने की गुंजाइश रहती है।
इस दौरान भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, भिलाई नगर भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पाण्डेय, दुर्ग ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर, वैशाली नगर भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, योगेंद्र सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं निर्वाचन अभिकर्ता राजेंद्र कुमार, निर्वाचन अभिकर्ता भोजराज सिन्हा, सौरभ चौबे, विनायक नातू, आशीष खंडेलवाल उपस्थित रहे।
दुर्ग जले में डाक मतपत्र को लेकर की गई बड़ी लापरवाही
भाजपा प्रत्याशियों ने कलेक्टर से कहा कि दुर्ग जिले में डाक मतपत्रों की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही बरती गई है। दुर्ग जिला निर्वाचन प्रशासन द्वारा कोषालय के प्रतिदिन खोलने और बंद करने के दौरान सीलिंग प्रक्रिया में दरवाजे पर लगाई जाने वाली कागज की सील पर केवल प्रशासनिक अधिकारियों के ही हस्ताक्षर लिए गए हैं, जबकि उसमें विधानसभा के प्रत्याशी या राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर भी होने चाहिए। इससे स्पष्ट होता है कि डाक मतपत्रों में धांधली की गई है।
ट्रेजरी में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अधिक
भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को दिए सुझाव पत्र में लिखा कि ट्रेजरी में जहां डाक मतपत्र रखे गए हैं, वहां अनाधिकृत व्यक्तियों का काफी अधिक आना-जाना है। भाजपाईयों ने कहा कि इस कारण भी मतपत्रों में हेराफेरी की आशंका काफी अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कुछ अधिकारी कांग्रेस के पक्ष में पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर काम कर रहे हैं, इसलिए मतपत्रों की सुरक्षा सही नहीं है। यहां अधिक संख्या में सुरक्षा कर्मचारी बढ़ाकर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग भाजपा नेताओं ने की है।
suntimes 