बिजली बिलों की मार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल: दुर्ग में विभाग का घेराव, नारेबाजी और ज्ञापन सौंपा

बढ़ते बिजली बिलों से आम जनता परेशान, कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर लगाया जनता विरोधी नीति अपनाने का आरोप

दुर्ग में बिजली दरों में हो रही निरंतर वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। जिले भर से जुटे कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आदित्य नगर स्थित बिजली विभाग का घेराव कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिजली सरप्लस राज्य होने के बावजूद आम लोगों को भारी भरकम बिलों से परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस ने बिजली दरों में बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग की है।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में बिजली बिलों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने आज दुर्ग जिले में जोरदार प्रदर्शन किया। जिले के पांचों ब्लॉकों से आए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आदित्य नगर स्थित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस विरोध कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरुण वोरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने बिजली दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी को आम जनता के साथ अन्याय बताते हुए, सरकार को जनविरोधी और संवेदनहीन बताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर और सरप्लस राज्य होने के बावजूद, यहां की जनता को महंगी बिजली दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नीतियां केवल पूंजीपतियों के हित में हैं और आम उपभोक्ता पर आर्थिक बोझ डाल रही हैं।

  कांग्रेस का आरोप - जनता का पैसा दिल्ली भेज रही है सरकार
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा, “जब कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रदेश में लोगों को सस्ती और सुलभ बिजली दी जाती थी। आज भाजपा की सरकार ने बिजली को आम लोगों की पहुंच से बाहर कर दिया है। प्रदेश का पैसा केंद्र की तिजोरी में जा रहा है और राज्य की जनता बिलों के बोझ से कराह रही है।” कांग्रेस ने राज्य सरकार से बिजली दरों में हालिया वृद्धि को वापस लेने, उपभोक्ताओं को राहत देने और बिजली व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने तत्काल कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।