स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य हुए विधायक रिकेश सेन के कार्यों के मुरीद कहा -" नायक "

- जब नशे का नाश होगा, तो चहु और विकास होगा !
वैशाली नगर क्षेत्र में हमने कभी ऐसा जन प्रतिनिधि नहीं देखा, वार्ड 7 एवं 8 के लोगों ने उनके जनसंपर्क के दौरान कहा, जिसने सर्व समाज के हित के लिये इस कदर दबंगई से नशा का व्यापार कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के बढ़ते हौसले पर ताला लगाया। आज विधायक रिकेश सेन का वार्ड 7 और 8 मे जनसंपर्क के दौरान उनके लगातार किए गए वैशाली नगर में जनहित के कार्यों एवं अपराध व नशाखोरी पर लगाम लगाने के अनुकरणीय प्रयासों से खुश होकर जनता जनार्दन ने उन्हें वैशाली नगर का " नायक " के " सम्मान " से सम्मानित किया !
सर्व विदित है कि जब से उन्होंने विधायक का पद संभाला ्है वैशाली नगर के जनहित के लिए लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद चिन्ह पर कार्य कर रहे हैं और इस बार 400 पार एवं दुर्ग जिले से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी विजय बघेल जी को भारी बहुमत से विजय बनाने का नारा जन जन तक जाकर बुलंद कर रहे हैं ! उपरोक्त बातें अमिताभ भट्टाचार्य स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भिलाई ने बताई जो की उनके कार्यों के प्रशंसक है !