बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना.... देवेंद्र यादव ने जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना.... देवेंद्र यादव ने जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

बिजली दरों में बढ़ोती और कटौती बढ़ने के लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दुर्ग भिलाई में अलग-अलग ब्लॉक वाइज धरना प्रदर्शन दिया गया। भिलाई में आयोजित धरने में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के दौरान भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने कार्यकर्तायओं के साथ छावनी से रैली निकाली। रैली लेकर वो सीधे बिजली ऑफिस पहुंचे और अधिकारियों से बिजली कटौती की जानकारी ली। विधायक ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद उसकी दर में वृद्धि की गई है। बार-बार बिजली कटौती से किसान और जनता परेशान है।

विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में बिजली की दरों में वृद्धि हुई है साथ ही बिजली की कटौती भी दिन में बार-बार होने लगी है। इससे आम जनता परेशान है। कांग्रेंस शासन काल में बिजली बिल आधा की योजना लोगों को मिल रही थी। उसे भी भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने पूर्व में जो लोगों को छूट दी थी, भाजपा ने सरकार आते ही उसमें बढ़ोतरी कर दी। 

इतना ही नहीं बिजली में गलत तरीके से कटौती की जा रही है। आने वाले समय में नगरीय निकाय चुनाव है। विद्युत बढ़ोतरी की गई है। यदि सरकार विद्युत दरों में बढ़ोतरी को वापस नहीं लेती है और कटौती बंद नहीं होती तो आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी जैसा निर्देश देगी उसके मुताबिक विरोध दर्ज कराया जाएगा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि विद्युत विभाग ने विद्युत दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी दिया है। इसके बाद से कांग्रेस के द्वारा प्रदेश सरकार को घेरा जा रहा है। इसके साथ ही लगातार हो रही बिजली कटौती और बढ़े हुए विद्युत दर को लेकर आज कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन शहर के विद्युत कार्यालय के सामने किया गया और जमकर नारेबाजी की गई।

दुर्ग भिलाई में कई जगह हुआ धरना प्रदर्शन

बिजली बिल में बढ़ोती को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने अलग-अलग कई जगहों पर धरना धिया। जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी की मौजदूगी में पावर हाउस में धरना दिया गया। विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में भिलाई के छावनी एरिया में धरना दिया गया। दुर्ग के अलग-अलग क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया गया।