निर्देश जारी किए:निगम के अफसर टैक्स के लिए नहीं ले रहे थे 2 हजार रुपए के नोट, चेंबर ने आयुक्त से की मांग

निर्देश जारी किए:निगम के अफसर टैक्स के लिए नहीं ले रहे थे 2 हजार रुपए के नोट, चेंबर ने आयुक्त से की मांग

भिलाई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई के प्रतिनिधियों ने बुधवार को निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों से टैक्स के रूप में 2 हजार रुपए के नोट लिए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि बाजार में वर्तमान परिस्थिति के अनुसार 2000 के नोट का चलन अधिक मात्रा में आ रहा है।

मंगलवार को जब कुछ व्यापारी इसे लेकर टैक्स जमा करने पहुंचे तो निगम के अफसरों ने उसे लेने से मना कर दिया। इस पर आयुक्त ने तत्काल निर्देश जारी कर 2 हजार के नोट को लेने निर्देश दिए।

इसके अलावा प्रतिनिधियों ने आयुक्त से नियमितिकरण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। कहा कि सभी व्यापारी नियमितिकरण कराना चाहते हैं, लेकिन कागजी प्रक्रिया में देरी हो रही है।

इस पर आयुक्त ने कहा कि जिन व्यापारियों के आवेदन समय सीमा के अंतर्गत आएंगे, उन व्यापारियों को किसी भी प्रकार का नोटिस जारी नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रक्रिया में तेजी लाने आश्वासन दिया। इस दौरान चेंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, शिवराज शर्मा, मनोहर कृष्णानी, सुनील मिश्रा उपस्थित रहे।