भिलाई में नाले के तेज बहाव में दो युवक बहे: मछली पकड़ने गए थे, साथी को बचाने कूदा दूसरा भी लापता

जुनवानी के एमजे कॉलेज के पास हुआ हादसा, रात से SDRF की टीम कर रही तलाश; अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं

भिलाई के जुनवानी इलाके में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। एमजे कॉलेज के पास नाले में मछली पकड़ने पहुंचे दो युवक तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। एक युवक का पैर फिसलने पर उसका साथी बचाने कूदा, लेकिन वह भी बह गया। रातभर SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी रही, लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया था।

भिलाई। जुनवानी रोड स्थित एमजे कॉलेज के पास मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नाले में मछली पकड़ने पहुंचे दो युवक तेज बहाव में बह गए। दोनों की तलाश SDRF की टीम कर रही है, लेकिन सुबह तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।

जानकारी के मुताबिक, भिलाई स्टील प्लांट से निकला गंदा पानी इसी नाले से कुठेला भाटा स्थित ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचता है। इन दिनों बारिश के चलते नाला उफान पर है और एमजे कॉलेज के पास एनिकट जैसे बने हिस्से में बहाव बेहद तेज है।

मंगलवार की रात पवन खुटेल और पिल्लू नाम के युवक यहां मछली पकड़ने पहुंचे थे। उन्होंने जाल डाल रखा था कि तभी एक युवक का पैर फिसल गया और वह बहने लगा। साथी को बचाने दूसरा भी कूद पड़ा, लेकिन दोनों ही तेज धारा में बह गए।

घटना की सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस और SDRF को दी। रात में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल रहा। बुधवार सुबह से SDRF की टीम ने फिर से तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों युवकों का पता नहीं चल सका था।