जंगली हाथी के हमले में 4 लोगों की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के 3, हाथी के हमले में एक माह में 9 लोगों की हो चुकी है मौत

जंगली हाथी के हमले में 4 लोगों की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के 3, हाथी के हमले में एक माह में 9 लोगों की हो चुकी है मौत

 जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बीती रात जंगली हाथी के हमले में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है इस घटना में तीन लोग एक ही परिवार के हैं। वही एक अन्य पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति है। फिलहाल वन अमला घटना स्थल पर पहुंच गया है और मृतक के परिजनों को तत्काली सहायता राशि देकर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के बगीचा नगर पंचायत के गम्हरिया वार्ड नंबर 9 में बीती रात एक दंतैल हाथी ने 4 लोगों को मोत के घाट उतार दिया,  बताया जा रहा है जब रात सड़क किनारे बने एक घर पर हाथी ने हमला कर तोड़ने लगा जिसमे 6 लोग सो रहे थे। हमले में घर की दीवार पूरी तरह ढह गई है।जिसमें दो बच्चे भी दब गए। ग्रामीणों ने देर रात मेहनत करके दोनों बच्चों को बाहर निकाला जिसमें एक की मौत हो गई।
हाथी के हमले से अफरातफरी मच गई । उसी घर में सो रहे पिता पुत्री और चाचा को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला। हो हल्ला सुनकर पड़ोस का एक युवक बाहर निकला उसपर भी हाथी ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया । मृतकों में पिता रामकेश्वर सोनी उम्र 35 वर्ष, पुत्री रवीता सोनी उम्र 09 वर्ष, चाचा अजय सोनी उम्र 25 वर्ष, पड़ोसी अश्विन कुजूर उम्र 28 वर्ष हैं।

स्थानीय लोगो ने बताया कि हाथी ने सबसे पहले पिता और पुत्री पर हमला किया। जब इन्होंने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो चाचा को लगा कि पिता पुत्री झगड़ा कर रहे है झगड़ा छुड़ाने के उद्देश्य से चाचा जब वहाँ पहुँचा तो हाथी ने उसे भी लपेटे में लिया। तीनो की चीख चिल्लाहट सुनकर पडोसी वह भी पहुंचा जिसे हाथी ने कुचल कर मार डाला।
आपको बता दें कि 1 माह के भीतर जिले में अबतक 9 लोगों की जान जा चुकी है ।
घटना में चार लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है, ग्रामीणों का कहना है कि रात में हाथी मित्रदल की गाड़ी भी आई थी। कुछ समझ पाते इससे पहले हाथी ने हमला कर दिया। रात में लाईट नहीं थी लगातार लाईट की आवाजाही बनी हुई थी। घटना देर रात 12 बजे की बताई जा रही है। 


डीएफओ जितेंद उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती देर रात बगीचा के गम्हरिया वार्ड नम्बर 9 में एक दंतैल ने चार लोगों को मारा है, उन्होंने बताया कि वन विभाग और हाथी मित्र दल लगातार हाथीयो की मोनिटरिंग कर रहा है,लेकिन जिस दंतैल हाथी ने हमला किया है। इसकी आदत घर तोड़ने ओर मनुष्य पर हमला करने की हो गई है, जिले में 4 वनपरिक्षेत्र में 38 हाथी घूम रहे है जिसमे से 15 हाथी सिंगल है, उन्होंने बताया कि इस हाथी को दूसरे जगह शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है। यह हाथी काफी घरों को तोड़ चुका है, शासन के आदेश के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी, फिलहाल वन अमला मौके पर पहुंच गया है। सभी चारों के शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही मृतक के परिवारों को 25 – 25 हजार तत्काल मुआवजा राशि दी गई है।