दंतेवाड़ा में 50 नक्सलियों ने मचाया उत्पात, चौकीदार को बंधक बनाकर डामर प्लांट में 18 गाड़ियां फूंकीं

दंतेवाड़ा में 50 नक्सलियों ने मचाया उत्पात, चौकीदार को बंधक बनाकर डामर प्लांट में 18 गाड़ियां फूंकीं

दंतेवाड़ा। भांसी डामर प्लांट में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए वहां खड़ी निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी की करीब 18 गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया है। भांसी पुलिस थाने से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर डामर प्लांट स्थित है। देर रात यहां जंगल के रास्ते नक्सली पहुंचे थे। इनमें कुछ वर्दीधारी हथियारबंद भी थे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले प्लांट के चौकीदार को बंधक बनाया और फिर गाडिय़ों का फ्यूल टैंक तोड़कर आग लगा दी।

Chhattisgarh Tragedy: Naxals used 50 kg of explosives to blow up DRG  vehicle, blast created massive crater

बताया जाता है कि करीब 50 से ज्यादा नक्सली यहां पहुंचे थे। नक्सलियों ने गाडिय़ों के डीजल टैंक तोड़े और उसमें आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस के जवान रात में ही मौके पर पहुंचे। वाहनों में लगी आग को बुझाने की कोशिश की गई। पुलिस जवानों की सर्चिंग जारी है।