छत्तीसगढ़ में चढ़ा ताप का पारा: राजनांदगांव में 43° पार, रायपुर-बिलासपुर में झुलसा देने वाली गर्मी

अप्रैल के तीसरे-चौथे हफ्ते में हीटवेव की चेतावनी, रायपुर में तापमान सामान्य से 2.2° अधिक; बस्तर संभाग में बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में चढ़ा ताप का पारा: राजनांदगांव में 43° पार, रायपुर-बिलासपुर में झुलसा देने वाली गर्मी

छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राजनांदगांव में सोमवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार कर गया, वहीं रायपुर, बिलासपुर और पेंड्रा रोड में भी तेज धूप और लू जैसे हालात देखने को मिले। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिन तापमान और बढ़ेगा और प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव की स्थिति बन सकती है। दूसरी ओर, बस्तर संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे दक्षिणी छत्तीसगढ़ को थोड़ी राहत मिल सकती है।

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। सोमवार को राजनांदगांव का तापमान 43°C पार कर गया, जिससे यह राज्य का सबसे गर्म जिला रहा। वहीं रायपुर में पारा 41.2°C, बिलासपुर में 41.4°C और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 40.3°C तक पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिनों तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। इसके बाद तापमान स्थिर होने की संभावना है।

बस्तर संभाग के जिलों में मौसम में बदलाव की संभावना है। यहाँ आज से लेकर अगले तीन दिनों तक बेमौसम बारिश और बादल छाए रहने की स्थिति बन सकती है। इसका आंशिक असर रायपुर संभाग में भी दिखेगा।

विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान स्थिति साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बनी है। अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह गर्मी के लिहाज से सबसे चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हीटवेव की चेतावनी दी गई है, और अधिकतम तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक तक जा सकता है।

रातें भी गर्म रहेंगी। हवाओं में गर्म लहरें महसूस की जाएंगी। इस साल रायपुर सहित कई जिलों में अप्रैल का औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है।