रायपुर के शराबी बन रहे है अपराधी:पैसे नही मिलने पर चला रहे चाकू और ब्लेड, रायपुर पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

रायपुर के शराबी बन रहे है अपराधी:पैसे नही मिलने पर चला रहे चाकू और ब्लेड, रायपुर पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में शराबी लगातार शराब पीने के पैसे को लेकर अपराध कर रहे हैं। शराब के लिए पैसे नहीं मिल पाने की कंडीशन में वे चाकू और ब्लेड से लोगों पर हमला कर रहे हैं। रायपुर के दो अलग-अलग थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया है।

पहला मामला रायपुर आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। जिसमें पीड़ित शैलेंद्र कुन्हार ने आजाद चौक थाने में FIR दर्ज करवाई कि 14 दिसंबर की रात साढ़े 10 बजे के करीब वह घर में मौजूद था। तभी मोहल्ले का रहने वाला युवक गगन सोना ने उसे आवाज देकर बाहर बुलाया। जब वह बाहर निकाला तो उससे शराब पीने के लिए 300 की मांग की।

शैलेंद्र ने उसे रुपये देने से मना कर दिया। जिसके बाद गगन सोना पीड़ित के साथ गाली गलौज करने लगा। जब उसे ऐसा करने से मना किया गया। तो आरोपी ने चाकू जैसी नुकीली धारदार चीज से हमला कर दिया। जिसके बाद पीड़ित का बड़ा भाई जब उसे बचाने आया। तो आरोपी ने उसके भी पीठ और पेट पर हमला कर दिया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस घटना के बाद आजाद चौक पुलिस ने 19 साल के रामकुंड के गगन सोना को गिरफ्तार कर लिया है। आजाद चौक पुलिस अब आरोपी के ऊपर आगे की कार्रवाई कर रही है। इसी प्रकार देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक शराबी ने शराब के पैसे देने से मना करने पर एक युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। इस घटना से युवक बुरी तरह घायल हुआ था। पुलिस में इस मामले में आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर आगे की करवाई जारी है।