नंदिनी एयरबेस में भीषण आग, दमकल कर्मियों की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना
सूखे पेड़ों में लगी आग ने पूरे एयरबेस को लिया चपेट में, दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर किया आग पर नियंत्रण
दुर्ग जिले के नंदिनी गांव स्थित नंदिनी एयरबेस में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैलती हुई पूरे परिसर को अपनी चपेट में लेने लगी। तत्काल सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और सूझबूझ व बहादुरी के साथ आग पर नियंत्रण पाया। उनकी तत्परता से एयरबेस के महत्वपूर्ण कंट्रोल रूम एवं कार्यालय को बचा लिया गया और एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई।
भिलाई। नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदिनी स्थित नंदिनी एयरबेस में रविवार दोपहर अचानक सूखे पेड़ों में आग लग गई, जिसने धीरे-धीरे पूरे एयरबेस परिसर को घेर लिया। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग से दमकल की टीमें तुरंत रवाना की गईं।
मौके पर पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने विभिन्न हिस्सों में फैल चुकी आग पर पूरी सूझबूझ, साहस और तत्परता के साथ नियंत्रण पाया। टीम ने आग को एयरबेस के कंट्रोल रूम एवं कार्यालय भवन की ओर बढ़ने से रोक लिया। अगर समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो यह आग एक बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकती थी। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
अग्निशमन टीम:
- जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी: श्री नागेंद्र कुमार सिंह
- अग्निशमन दल प्रभारी: महेन्द्र चन्देल
- अग्निशमन कर्मचारी: रमेश कुमार, भीष्म, धर्मेन्द्र कुमार
इस संयुक्त और सशक्त टीम ने मिलकर समय पर कार्रवाई करते हुए बड़ी कुशलता से हालात को काबू में किया। घटना स्थल पर कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे राहत की सांस ली गई है।