थोड़ी देर में साय कैबिनेट की पहली मीटिंग:4 प्रस्तावों पर होगी चर्चा; PSC घोटाले की जांच और गरीबों को आवास देने पर होगा फैसला

थोड़ी देर में साय कैबिनेट की पहली मीटिंग:4 प्रस्तावों पर होगी चर्चा; PSC घोटाले की जांच और गरीबों को आवास देने पर होगा फैसला

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के शपथ लेने के साथ ही सरकार ने काम शुरू कर दिया है। साय सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग मंत्रालय में थोड़ी देर में शुरू होगी होगी। बैठक में पहला फैसला 16 लाख गरीबों को घर देने का हो सकता है, क्योंकि मुख्यमंत्री नियुक्त होते ही साय ने भी यही कहा था। प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के साथ मुख्य सचिव और सभी सचिव मौजूद रहेंगे। सीएम साय ने बताया कि चुनाव के दौरान पीएम मोदी की गारंटी और मेनिफेस्टो जारी किया गया था। अब इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, साथ ही इसे किस तरह से लागू करेंगे, उस पर बात होगी। 

कैबिनेट की बैठक में पार्टी के संकल्प पत्र में से चार प्रस्ताव तय किए गए हैं...

  • 16 लाख PMAY आवासों की मंजूरी।
  • दो साल के बकाया बोनस भुगतान का प्रस्ताव।
  • चालू खरीदी सीजन में 3100 रुपए में 21 क्विंटल धान खरीदी।
  • PSC भर्ती-2022 घोटाले की जांच को मंजूरी दी जा सकती है।

25 दिसंबर को मनाया जाएगा अटल जी का जन्मदिन

इसके अलावा अटल जी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मनाने का भी एक प्रस्ताव है। इस बैठक में सीएम साय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और सचिवों की परिचय भी लेंगे। सचिवों को पार्टी का संकल्प पत्र सौंपकर अगले पांच वर्ष के लिए क्रियान्वयन की योजना बनाने कहेंगे। इसके बाद तीनों मंत्री अपने अपने लिए सचिवों की नियुक्ति भी करेंगे और तबादलों का दौर भी शुरू होगा।