देशभर में गूंजा अहिंसा का संदेश: दुर्ग में महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

प्रधानमंत्री ने नवकार मंत्र के 9 गुणों का दिलाया संकल्प, भक्तों ने किया अभिषेक और शांति धारा

भगवान महावीर स्वामी के 2551वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर पूरे देश में अहिंसा परमो धर्म की दिव्य गूंज सुनाई दी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी जैन समाज ने पूरे भक्ति भाव से यह पावन पर्व मनाया। श्रद्धालुओं ने प्रभु महावीर का जलाभिषेक कर, शांति धारा के माध्यम से विश्व शांति और अहिंसा का संदेश दिया।

 भिलाई। भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को पूरे भारत में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अहिंसा, शाकाहार, और सहिष्णुता के प्रतीक तीर्थंकर महावीर स्वामी के 2551वें जन्म कल्याणक पर देशभर में श्रद्धालु भावविभोर नजर आए।

दुर्ग जिले में जैन समाज के नेतृत्व में भव्य धार्मिक आयोजन हुआ जिसमें समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रद्धालुओं ने प्रभु महावीर का अभिषेक कर ‘शांति धारा’ की और पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन से देश को संबोधित करते हुए भगवान महावीर के नवकार महामंत्र के 9 गुणों का संकल्प दिलाया। उन्होंने भगवान महावीर के "जियो और जीने दो" के संदेश को आज की जरूरत बताते हुए इसे आत्मसात करने की अपील की।

कार्यक्रम में सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, और शाकाहार जैसे संदेशों को बल देते हुए श्रद्धालुओं ने प्रभु की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। स्थानीय मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना, रथयात्रा, प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।