नेवई में बेजा कब्जा पर BSP की कार्रवाई:तीसरे दिन 10 हजार स्क्वायर फीट बने 2 अवैध मकानों को किया गया धराशायी

भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम नेवई भाठा क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रही है। नगर सेवाएं, प्रवर्तन विभाग और भूमि विभाग की टीम ने लगातार तीसरे दिन बेजा कब्जा कर बनाए मकानों को तोड़ा। टीम ने यहां 10 हजार वर्गफीट जमीन पर बने मकानों को धराशायी कर दिया।
बीएसपी की टीम शनिवार शाम को नेवई भाठा क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पहुंची। यहां नहर के पास अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर चलाया गया। लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। पिछली कार्रवाई के विरोध को देखते हुए बीएसपी की टीम के साथ बड़ी संख्या में नेवई थाने का पुलिस बल मौजूद रहा। इसकी वजह से किसी भी बेजा कब्जाधारी ने विरोध नहीं किया। नेवई क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन की कार्रवाई में टीम ने 10 हजार स्क्वायर फीट में बने 2 अवैध मकानों को जीसीबी से तोड़ दिया। मकान में रह रहे लोगों ने बीएसपी की टीम से समय मांगा, लेकिन उन्हें पहले से मकान खाली करने का नोटिस दिया गया था, इसलिए दोनों मकानों को ढहा दिया गया।
बीएसपी ने नेवई भाठा क्षेत्र में जमीन को बेजा कब्जा से बचाने के लिए कांटे वाली तार से घेरकर जमीन पर प्लांटेशन कराया था। यहां दो भू-माफियाओं ने उस घेरे को काट दिया था। इसके बाद वहां लगे पेड़ों को काटकर करीब 4 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था। बीएसपी ने इस बेजा कब्जा को हटाकर वहां मार्किंग की। इसके बाद अवैध कब्जे को हटाया गया। इसके साथ ही वहां बीएसपी का चेतावनी बोर्ड भी लगाया
गया।