मोदी कैबिनेट की बैठक कल, मंहगाई भत्ते को मिल सकती है मंजूरी, कर्मचारियों की सैलरी में होगी बंपर...

नई दिल्ली। एक मार्च केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि मोदी सरकार कल लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। इसके साथ ही बढ़े हुए डीए (महंगाई भत्ता) की भी घोषणा की जाएगी। बेशक मार्च महीने में कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
कल होगी कैबिनेट की बैठक- कैबिनेट की बैठक कल यानी एक मार्च को हो रही है। इस बैठक में महंगाई भत्ते को मंजूरी दी जा सकती है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। 4 फीसदी डीए स्वीकृत हुआ तो कर्मचारियों को मार्च माह में 42 फीसदी की दर से डीए मिला। मौजूदा समय में कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए का लाभ मिल रहा है।
कितनी बढ़ेगी सैलरी? -
कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा। इसके बाद भारी भरकम वेतन कर्मचारी के खाते में आ जाएगा। साथ ही कर्मचारियों को एरियर के रूप में जनवरी व फरवरी माह का पैसा भी मिलेगा। डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का वेतन 720 रुपये से बढ़कर 2276 रुपये प्रति माह हो जाएगा.
इन कर्मचारियों की सैलरी में 27312 रुपए की बढ़ोतरी होगी - अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो उसकी सैलरी में 720 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। बेशक, कर्मचारियों के वेतन में प्रति वर्ष 8640 रुपये की वृद्धि होगी। साथ ही अगर किसी कर्मचारी का मासिक मूल वेतन 56900 रुपये है तो उसके वेतन में 2276 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी. यानी ऐसे कर्मचारियों की सैलरी में सालाना 27312 रुपए की बढ़ोतरी होगी। इससे पहले जुलाई 2022 में भी सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।