रायपुर के नालंदा परिसर में छात्रों से मिले नड्डा....पढ़ाई, तैयारी और व्यवस्थाओं पर की बात.....

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ BJP मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंच गए हैं। यहां पर वे मंत्री, सांसदों और विधायकों की बैठक लेंगे। साथ ही पार्टी की सदस्यता अभियान की समीक्षा भी करेंगे।
पार्टी मुख्यालय में विधायकों-सांसदों सहित विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी पहुंचे हैं। कुशाभाऊ परिसर की भव्य सजावट की गई। नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल रंगोली बनाई गई है। इससे पहले नड्डा नालंदा परिसर (लाइब्रेरी) पहुंचे हैं। वहां उन्होंने परिसर में पढ़ रहे छात्रों से मुलाकात की। साथ ही लाइब्रेरी और वहां की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री नड्डा गुरुवार को रायपुर दौरे पर पहुंचे हैं।
यरपोर्ट से नड्डा केनाल रोड पहुंचे और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर नड्डा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित तमाम नेता मौजूद रहे। नड्डा भाजपा के सदस्यता अभियान में अपना टारगेट पूरा कर चुके सांसद-विधायक और अलग-अलग इलाकों के जन प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करेंगे।
वहीं भाजपा प्रभारी नितिन नबीन भी आज रायपुर आ रहे हैं। वह जेपी नड्डा के साथ मंत्री, विधायकों और सांसदों से मुलाकात करेंगे। संगठन के सभी बड़े नेताओं के साथ एक बैठक भी लेंगे। प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर एक रिव्यू मीटिंग भी करेंगे।