रायपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा: दूल्हा-दुल्हन ही निकले एक दूसरे के हत्यारे

रायपुर (ए)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को मिली शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि दूल्हा-दुल्हन के कोई भी सेल्फ चोट के निशान नहीं मिले हैं। दोनों ने एक-दूसरे की चाकू से हत्या की है। पुलिस जांच के बाद दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करेगी। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
आपको बता दे की, मंगलवार रात टिकरापारा के बृजनगर इलाके में बंद कमरे में नवविवाहित जोड़े की रक्तरंजित लाश मिली थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा के चीरघर भेज दिया था। नई बस्ती बृजनगर में रहने वाले असलम पिता बशीर अहमद का निकाह 19 फरवारी को राजतालाब नई बस्ती निवासी कहकशां बानो से हुआ था। निकाह के बाद दोनों परिवार में खुशी का माहौल था। मंगलवार को बैजनाथ पारा के सीरत मैदान में उनकी शादी का रिसेप्शन था। रिश्तेदार इसकी तैयारी में जुटे हुए थे और दूल्हा-दुल्हन अपने घर में तैयार होने गए थे। बताया जाता है कि कुछ देर बाद कमरे के भीतर से दोनों के लड़ने-झगड़ने की आवाज आने लगी। फिर अचानक ही चीख-पुकार मच गई। अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने इसकी सूचना टिकरापारा पुलिस को दी और दरवाजा खुलवाने का प्रयास करने लगे, तब तक भीतर से आवाज आनी भी बंद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई, जहाँ पत्नी पलंग और पति जमीन पर खून से लथपथ मृत हालत में पड़े हुए थे। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आंबेडकर अस्पताल भिजवाया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
घटना के बाद मौके पर दुल्हन पक्ष के लोग एकत्रित हो गए और नाराजगी जाहिर करने लगे। लड़की पक्ष काफी आक्रोशित था, जिसे देखते हुए पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के शव को वहां से बाहर निकालकर सीधे चीरघर पहुंचा दिया। पुलिस इस दौरान आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास भी करती रही।मिली जानकारी के मुताबिक, असलम और कहकशां बानो के बीच पहले से ही प्रेम संबंध था।
दोनों के घरवालों ने आपसी रजामंदी के बाद 19 फरवरी को निकाह कराया था। सूत्रों के मुताबिक शादी के बाद घरवालों ने उनके बीच किसी तरह का मनमुटाव महसूस नहीं किया। रिसेप्शन के लिए तैयार होने के दौरान उनके बीच ऐसा कौन सा विवाद हुआ, जो जानलेवा साबित हुआ। पुलिस इन कारणों की तलाश में जुटी हुई है।सूत्रों के अनुसार दुल्हन को तैयार करने के लिए ब्यूटी पार्लर वाले कमरे के बाहर इंतजार कर रहे थे। उन्होंने ही मेकअप के पहले कहकशां बानों को कपड़े पहनकर तैयार होने के लिए कहा था। नवदंपत्ति ने कमरे के भीतर तैयार होने के लिए दरवाजा बंद किया और कुछ देर बाद ही अंदर से लड़ने-झगड़ने की आवाजें आने लगीं। ब्यूटीपार्लर वालों ने यह जानकारी दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों को दी, तब तक देर हो चुकी थी।