परिजन से सुनाई आपबीती : - ये हादसा नहीं, हत्या है...भाई को मारा गया, हमें न्याय चाहिए; नाली में गिरने पर चिढ़ाया फिर की मारपीट

रायपुर में एक युवक दीपक निषाद की शनिवार रात मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि यह हादसा नहीं हत्या है। दरअसल, दीपक निषाद अपने काम को लेकर बाइक में निकला था तभी बैलेंस बिगड़ने से वह नाली में गिर गया। इसे देखकर कुछ लोगों ने उसे पहले चिढ़ाया और फिर विवाद मारपीट तक पहुंच गया। हालांकि मौत कैसे हुई इसे लेकर पोस्टमॉर्टम की डिटेल रिपोर्ट नहीं आई है। मामला आजाद चौक थाने का है।
मृतक दीपक निषाद 6 लोगों के परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। उसका एक बच्चा 8वीं क्लास में दूसरा 12 वीं में तो वहीं तीसरा कॉलेज पढ़कर बेरोजगार है। दीपक अपने दिव्यांग पिता की भी देखभाल करता था। रोते हुए उन्होंने कहा कि, मेरे भाई की हत्या की गई है। उसके सीने पर वार किया गया और इसी वजह से ही भाई की जान गई है। यह कोई हादसा नहीं है हमें न्याय चाहिए। वहीं पुलिस का कहना है कि, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक सांस नली में खाना अटकने से मौत हुई है।
दीपक के साथ मौके में मौजूद उसके साले शंकर ने आंखों देखी हाल बताते हुए कहा कि, शनिवार की रात 11 बजे के करीब वो लोग रामसागर पारा की तरफ से बर्फ की सिल्ली लेकर आ रहे थे। अनुपम गार्डन में हीरो शोरूम के पास पहुंचते हैं गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। जिससे दीपक नाली में गिर गया। उसके कपड़ों में कीचड़ लग गया था। फिर उसने गाड़ी को की मार कर स्टार्ट करना चाहा। लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई।
युवक के नाले में गिरने से उसके शरीर में कीचड़ लग गया। जिसके बाद वहां से स्कूटी में गुजर रहे 3 युवक उसे देखकर चिढ़ाने लगे। इसी बात को लेकर दीपक का उन युवकों के साथ विवाद हो गया। जिसके बाद उनके बीच पहले गाली-गलौच और फिर मारपीट हो गई। शंकर ने आगे बताया कि उन युवकों में एक युवक ने जोर से दीपक के छाती पर मुक्का मारा। जिसके लगते ही वो जमीन पर बेसुध होकर गिर गया।
आसपास मौजूद कुछ लोगों ने दीपक के चेहरे पर पानी मारकर उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसी बीच मौके पर उसके परिजन भी पहुंचे, जिन्होंने पहले उसे घर ले जाकर नहलाया, फिर उसे हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले को लेकर रायपुर की आजाद चौक थाना की पुलिस का कहना है कि शुरुआती शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में युवक के मरने की वजह अपचक खाने की सांस नली में अटकने से आयी है। हालांकि पुलिस को भी पोस्टमॉर्टम की डिटेल रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद इस मामले में कुछ खुलासा हो पाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले 3 युवकों को हिरासत में रखा है। इस पूरी घटना के संबंध में उनसे पूछताछ जारी है। साथ ही पुलिस आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने में लगी हुई है। जिससे उस वक्त की घटना के संबंध में फैक्ट सामने आ सके।
मृतक दीपक के साथ मौजूद उसके साले शंकर ने बताया कि वह केवल कमर के ऊपर तक ही नाली में डूबा था। नाली का पानी उसके चेहरे तक भी नहीं पहुंचा था। इसका मतलब उसके गले में नाली का पानी नहीं गया था। साथ उसने उठकर खुद ही गाड़ी को किक भी मारी, तब तक उसे कोई परेशानी नहीं दिखी।