BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर.....अलग-अलग कमरों में पड़ी थी खून से लथपथ लाशें....

BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर.....अलग-अलग कमरों में पड़ी थी खून से लथपथ लाशें....

सारंगढ़-भिलाईगढ़. छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के एक घर में एक ही परिवार के 5 लोगों की खून से सनी लाश मिली है। वहीं एक लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। आशंका जताई जा रही है कि, 5 लोगों की हत्या कर आरोपी ने वहीं फांसी लगाई है। मामला सलीहा थाना इलाके के थरगांव का है। जहां शनिवार को घर के अलग-अलग कमरे में एक मासूम बच्चा, 3 महिला और एक पुरुष की खून से लथपथ लाश मिली। मौके पर हथौड़ा और कुल्हाड़ी भी मिले हैं।

मरने वालों में 56 साल का हेमलाल, उसकी 50 साल की पत्नी जगमती, उनकी बेटी ममता और गर्भवती बेटी मीरा शामिल है। साथ ही हत्यारे ने मीरा के 3 साल के बच्चे को भी मार डाला। वहीं फांसी पर लटके युवक की शिनाख्त 27 साल के पप्पू टेलर के रूप में हुई है। आशंका है कि प्रेम प्रसंग को लेकर पप्पू टेलर ने ही वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पप्पू टेलर पड़ोसी था और उसका मीरा के साथ अफेयर चल रहा था। पहले भी अफेयर को लेकर विवाद हुआ था और पप्पू टेलर को जेल भेजा गया था। आशंका जताई जा रही है कि, जेल से छूटने के बाद विवाद और बढ़ा, तो उसने सभी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, मीरा की शादी हो चुकी है और वह भाई की शादी के लिए अपने मायके आई हुई थी। शादी की तैयारी को लेकर भाई बाजार गया हुआ था। इसी दौरान यह वारदात हुई।

यह परिवार खेती-किसानी करता था और उनके पास करीब 10 एकड़ जमीन थी। वहीं बेटा बिजली विभाग पिथौरा में ऑपरेटर है जिसकी शादी होने वाली थी। पुलिस जब घर के अंदर घुसी तो अलग-अलग कमरों में लाश मिली और सभी लाशें खून से सनी थी और कमरे में भी खून बिखरा पड़ा था। इनमें मृतक ममता मानसिक रूप से बीमार थी।

एक घर में 6 लाशें मिलने की सूचना पर SP पुष्कर शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि, एक घर में खून से सनी 5 लाशें मिली हैं साथ ही एक शख्स फांसी पर लटका मिला है। फिलहाल सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही कारण पता चलेगा।