Supela के तीन मकानों में मिले गौमांस का मामला: सैंकड़ों की संख्या में हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने सुपेला थाने में पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग की
भिलाई. दो दिन पहले भिलाई सुपेला स्थित कृष्णानगर के तीन मकानों में मिले गौमांस मामले में आज एक बार फिर हिन्दुवादी संगठन के लोग आक्रोशित नजर आए। सैंकड़ों की संख्या में हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने सुपेला थाने में पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग की। छत्तीसढ़ बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरोपियों के घऱ् पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए थाना प्रभारी राजेश मिश्रा को ज्ञापन भी सौंपा। संगठन के लोगों का कहना है कि लगातार गौवंश की हत्या और गौमांस के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन हर बार आरोपियों पर नाम मात्र की कार्रवाई की जा रही है,लेकिन इस बार हद ही हो गई है। इस मामले में अगर आरोपियों पर सख्ती नहीं दिखाई गई तो हौसले और बढ़ेंगे। उन्होंने मांग की कि, गौमांस बेचने वालों पर यूपी मॉडल की तर्ज पर बूलडोजर वाली कार्रवाई हो। इतना ही नहीं संगठन के लोगों ने कहा कि यदि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की कई तो वे खुद उनके घर पहुंचकर मकानों को तोड़ेंगे। इधर इस पूरे मामले में सीएसपी भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि इस मामले में आरोपी फरार है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।