आज रोमांस का बनेगा मौका, वैवाहिक जीवन का लेंगे भरपूर आनंद, पढ़ें अपना राशिफल
आज अपने काम में सफलता प्राप्त करेंगे. लोग आपके काम की सराहना करेंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ आपके संबंध अधिक मजबूत बनेंगे.

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 31 March 2023)
भावनाओं का अतिरेक आपके मन को संवेदनशील बना देगा, इसलिए किसी की वाणी और व्यवहार से आपको जल्द बुरा महसूस होगा. माता की अस्वस्थता के कारण आपको चिंता होगी. आपके सम्मान को ठेस पहुंचेगी. भोजन या सोने की क्रिया में अनियमितता रहेगी. पानी वाली जगहों पर जाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. यह समय विद्यार्थियों के लिए फलदायक है. मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए धार्मिक काम में मन लगाएं. संपत्ति के विषय में अधिक चिंता न करें.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 31 March 2023)
आपकी चिंताएं कम होंगी. इस कारण स्फूर्ति और उत्साह बना रहेगा. आज अधिक कल्पनाशील बनेंगे. अपनी कला और सृजनशक्ति को लोगों तक लाने के लिए समय अनुकूल है. पारिवारिक सदस्यों पर आपका ध्यान अधिक रहेगा. मित्रों के साथ घूमने- फिरने जा सकते हैं. आपकी आर्थिक योजनाएं पूरी होगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे. आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 31 March 2023)
आज आपको काम में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी, परंतु इसमें विलंब हो सकता है. प्रयत्न जारी रखें. आपकी आर्थिक योजनाओं में थोड़े विघ्न आएंगे लेकिन बाद में सारे काम आसानी से बन जाएंगे. ऑफिस में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा. परिवार में आनंद का वातावरण बना रहेगा.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 31 March 2023)
आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. आपका आज का दिन मित्रों और स्नेहियों के साथ मौज-मस्ती में गुजरेगा. आप अत्यधिक इमोशनल रहेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी और जीवनसाथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा. आप प्रवास पर जा सकते हैं. वित्तीय लाभ होने के भी योग है.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 31 March 2023)
किसी बात की चिंता आपको लगी रहेगी. इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. स्वभाव में गुस्से के कारण किसी से विवाद हो सकता है. कानूनी मामलों में सावधान रहना पड़ेगा. अत्यधिक भावनाशील बनकर जल्दीबाज़ी में आप कोई अनावश्यक कदम ना उठाएं. इसका ध्यान रखना पड़ेगा. वाणी और व्यवहार में संयम रखें.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 31 March 2023)
आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहने से आपको लाभ होगा. व्यापार और नौकरी करने वाले लोगों को आर्थिक लाभ हो सकेगा. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे इसलिए आपकी पदोन्नति हो सकती है. विवाहोत्सुक लोगों के लिए समय अनुकूल है. मित्रों से लाभ होने होगा. किसी रमणीय स्थान पर घूमने जा सकेंगे. आप वैवाहिक जीवन का संपूर्ण आनंद प्राप्त कर सकेंगे.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 31 March 2023)
आज भाग्य आपके साथ होने से आपके सभी काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे. आपका मान सम्मान बढ़ेगा. अधिकारियों की तरफ से प्रोत्साहन मिलने में आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. व्यापारी अपने मुनाफे में वृद्धि कर सकेंगे. आपका वैवाहिक जीवन आनंद से भरपूर रहेगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको अच्छा दांपत्य सुख प्राप्त होगा.
वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 31 March 2023)
आज शारीरिक थकान और आलस्य महसूस होगी, इस कारण काम करने में उत्साह नहीं होगा. आपके काम में उच्च अधिकारियों का व्यवहार नकारात्मक रहने से आप निराशा अनुभव करेंगे. आपके विरोधी आपको बहुत अधिक परेशान कर सकते हैं. आपके व्यवसाय में कोई समस्याएं खड़ी होने की आशंका बनी रहेगी.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 31 March 2023)
कुछ खराब प्रसंग, बीमारी या उग्र स्वभाव के कारण आप मानसिक अस्वस्थता अनुभव करेंगे. आपको क्रोध पर नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती हैं. अवैध प्रवृत्ति तथा नए संबंध के कारण आपकी परेशानी बढ़ सकती है. आज कहीं अनावश्यक जगह खर्च हो सकता है. आपका किसी के साथ विवाद हो सकता है.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 31 March 2023)
आज आप दैनिक कामों को किनारे रखकर मनोरंजन तथा लोगों से मिलने- जुलने में समय व्यतीत करेंगे. आप मनोनुकूल भोजन और प्रवास से खुशी महसूस करेंगे. आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. व्यापार में प्रगति कर सकेंगे. भागीदारी से भी लाभ होगा. आय के विविध स्रोतों से आर्थिक प्रवाह आपकी तरफ प्रवाहित होता रहेगा. समाज में आपकी ख्याति बढ़ेगी. काम में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 31 March 2023)
आज आप अपने काम में सफलता प्राप्त करेंगे. लोग आपके काम की सराहना करेंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ आपके संबंध अधिक मजबूत बनेंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से ताजगी का अनुभव होगा. ऑफिस में साथ में काम करने वाले लोग आपको सहयोग देंगे. आपके परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 31 March 2023)
आपकी सृजनशक्ति में वृद्धि होने के कारण आप कला और साहित्य में रुचि लेंगे. आप अत्यधिक भावनाशील बनेंगे और स्नेहीजनों के साथ सम्बंध प्रगाढ़ बनेंगे. काफी मस्ती के मूड़ में रहेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. पढ़ाई में अच्छा परिणाम मिलेगा. आपको मन और वाणी को नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती है.