आरोग्यम हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस....

आरोग्यम हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस....

भिलाई। आरोग्यम  सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दुर्ग में  78 वें स्वतंत्रता दिवस के महान अवसर पर  ध्वजारोहण किया गया।  सर्वप्रथम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ  मंडल तथा डायरेक्टर डॉ नवीन राम दारूका ने दीप प्रज्वलन कर भारत माता की आरती की, तत्पश्चात ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया, ध्वजारोहण पश्चात डॉ नवीन राम दारूका ने देश के शहीदों को नमन कर स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है  कि हम इस महान भारत देश के वासी हैं।

डॉ आर के साहू द्वारा अपने भाषण में अंगदान के महत्व को बताते हुए सभी से अंगदान हेतु जागरूक होने का आवाहन किया। तत्पश्चात् स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए एवं अंत में सभी स्टाफ एवं आगंतुकों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉ तरुण नायक, डॉ जीवन लाल, डॉ राजेश सिंघल, डॉ कुलदीप सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।