कुम्हारी नगर परिषद में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों का शपथ ग्रहण संपन्न

नगर के विकास के लिए निष्पक्ष और उत्कृष्ट कार्य का संकल्प

कुम्हारी। नगर परिषद कुम्हारी की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना वर्मा सहित 24 पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अनुविभागीय अधिकारी महेश सिंह राजपूत ने सभी को शपथ दिलाई। यह समारोह शासकीय प्राथमिक शाला बाजार चौक, वार्ड-7 में आयोजित हुआ।


इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। उन्होंने नगर की तरक्की और विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, सांसद विजय बघेल की पत्नी रजनी बघेल, डॉ. सियाराम साहू और भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक मौजूद रहे। सभी ने कुम्हारी के चहुंमुखी विकास के लिए पार्षदों को प्रतिबद्धता से कार्य करने की प्रेरणा दी।